Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vaibhav Suryavanshi ने पटना एयरपोर्ट पर PM मोदी से की मुलाकात, युवा सनसनी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:56 PM (IST)

    14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार (30 मई) को पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वैभव सूर्यवंशी ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2025 में कई शानदार पारियां खेली। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्‍लेबाज भी हैं। वैभव के बारे में जानें पीएम मोदी ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार (30 मई 2025) को पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। युवा क्रिकेटर ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने युवा वैभव को बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पीएम मोदी इस समय बिहार दौरे पर हैं। पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर शेयर की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। मेरी तरफ से उन्‍हें भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।'

    पहले ही सीजन में मचाया धमाल

    वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में बहुत जल्‍द मशहूर हुए। बिहार के समस्‍तीपुर के रहने वाले वैभव ने केवल 14 की उम्र में आईपीएल डेब्‍यू किया। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन पर भरोसा जताया और आईपीएल 2025 में सात मैचों में खेलने का मौका भी दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने फ्रेंचाइजी के विश्‍वास को कायम रखते हुए 7 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 252 रन बनाए। वैभव अपनी तूफानी पारी के लिए पहचाने जाने लगे।

    यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के पहले IPL सीजन के वो 5 रिकॉर्ड्स, जिन्होंने मचा दिया तहलका; 1 का तो टूटना असंभव

    वैभव का आईपीएल रिकॉर्ड

    वैभव सूर्यवंशी ने तब लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्‍होंने इस मुकाबले में 38 गेंदों में 101 रन बनाए थे, जिसमें सात चौके और 11 छक्‍के शामिल थे। यह मुकाबला 28 अप्रैल 2025 को जयपुर में खेला गया था।

    आईपीएल ने बनाया करोड़पति

    वैभव सूर्यवंशी को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच वैभव को खरीदने की होड़ मची थी। राजस्‍थान ने आखिरकार बाजी मारी और वैभव को स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बनाया। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के समय वैभव की उम्र महज 13 साल की थी।

    यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi के रिकॉर्ड शतक से लेकर Rishabh Pant के संघर्ष तक, IPL 2025 ने देखा काफी उतार-चढ़ाव