Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi के पहले IPL सीजन के वो 5 रिकॉर्ड्स, जिन्होंने मचा दिया तहलका; 1 का तो टूटना असंभव

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:57 AM (IST)

    बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने लखनऊ के ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vaibhav Suryavanshi ने IPL 2025 में बनाए ये रिकॉर्ड्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Records: बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी में ही वैभव ने इतिहास रच दिया था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने, जिन पर मौजूदा सीजन में हर किसी की निगाहें थी। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से डेब्यू मैच से ही बल्ले से तबाही मचाई और हर किसी का दिल जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच की पहली गेंद पर वैभव ने सिक्स लगाया और अपनी काबिलित का दुनिया को नजारा दिखाया। उन्होंने डेब्यू मैच में 34 रन बनाए। उनके इस सीजन की बेस्ट पारी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आई, जब 38 गेंदों पर उन्होंने 101 रन बनाए।

    इसके बाद अगले दो मैच में वह डक पर आउट हुए। लेकिन 7 मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 252 रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 में वैभव द्वारा बनाए गए 5 बड़े रिकॉर्ड्स।

    Vaibhav Suryavanshi ने IPL 2025 में बनाए ये रिकॉर्ड्स

    • वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में डेब्यू कर इतिहास रचा।
    • वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड बनाया हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा था।​
    • आईपीएल में सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी वैभव के नाम है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था।​
    • वैभव सूर्यवंशी 20 साल की उम्र से पहले एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2025 सीजन में 24 सिक्स लगाए।

    यह भी पढ़ें: CSK vs RR: राजस्थान को जीत की अंतिम विदाई, वैभव सूर्यवंशी ने छुए एमएस धोनी के पैर

    • वैभव ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (206.56) का रिकॉर्ड भी बनाया।
    • वैभव ने अपने आईपीएल डेब्यू की पहली बॉल पर छक्का लगाया।
    • ​वैभव सूर्यवंशी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने। उन्होंने इस मामले में ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ जिन्होंने 9 छक्के जड़े थे।​
    • वैभव एक टी20 इनिंग में 40 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाने वाले वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाए।

    यह भी पढ़ें: 'सिर झुकाया, पैर छूकर लिया आशीर्वाद...', Vaibhav Suryavanshi और MS Dhoni की मुलाकात का Video वायरल