Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिर झुकाया, पैर छूकर लिया आशीर्वाद...', Vaibhav Suryavanshi और MS Dhoni की मुलाकात का Video वायरल

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:06 AM (IST)

    Vaibhav Suryavanshi MS Dhoni Video आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी (वैभव सूर्यवंशी) और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (एमएस धोनी) मंगलवार को आमने-सामने थे। राजस्थान रॉयल्स ने और चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में 6 विकेट से मात दी और अपना सफर जीत के साथ खत्म किया। मैच के बाद वैभव ने एमएस धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Vaibhav Suryavanshi ने Dhoni के छुए पैर, तेजी से VIDEO वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi MS Dhoni Video: आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी (वैभव सूर्यवंशी) और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (एमएस धोनी) मंगलवार को आमने-सामने थे। राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 20 मई को खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सामना 43 साल के एमएस धोनी से सामना हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यवंशी ने मैच में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 33 गेंदों में 57 रन बनाए और धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। मैच के बाद सूर्यवंशी और धोनी के बीच एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। जब युवा खिलाड़ी ने दिग्गज धोनी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छुए। ये वीडियो मैच खत्म होने के बाद का है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Vaibhav Suryavanshi ने Dhoni के छुए पैर

    दरअसल, क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो सिर्फ खेल से बढ़कर होते हैं। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला पल सामने आया, जिसने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।

    इस मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (14 year old Vaibhav Suryavanshi) ने अपने आदर्श, दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तब वैभव ने एमएस धोनी से हाथ नहीं, बल्कि उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

    यह भी पढ़ें: CSK vs RR: राजस्थान को जीत की अंतिम विदाई, वैभव सूर्यवंशी ने छुए एमएस धोनी के पैर

    इस दौरान धोनी भी मुस्कुराते हुए उन्हें आशीर्वाद और उनके खेल की तारीफ करते दिखे। ये वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वैभव अपना सपना पूरा कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा रिस्पेक्ट द लीजेंड। एक अन्य यूजर ने लिखा संस्कार उम्र से बड़े हैं।