Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाला बल्‍लेबाज चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से जुड़ा, जानें क्‍या है वजह?

    Updated: Mon, 05 May 2025 09:41 PM (IST)

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 26 साल के गुजरात के विकेटकीपर उर्विल पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपने स्‍क्‍वाड में शामिल किया है। पटेल सीएसके में वंश बेदी की जगह लेंगे। उर्विल पटेल ने पिछले साल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा था। बता दें कि 22 साल के वंश बेदी एड़ी की चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हुए।

    Hero Image
    उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक जमाया था

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सोमवार को घोषणा की है कि 26 साल के गुजरात के विकेटकीपर बल्‍लेबाज उर्विल पटेल को वंश बेदी के रिप्‍लेसमेंट के रूप में स्‍क्‍वाड से जोड़ा है।

    सुपरकिंग्‍स ने पुष्टि की है कि दिल्‍ली के 22 साल के अनकैप्‍ड विकेटकीपर बल्‍लेबाज वंश बेदी एड़ी में चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। पता हो कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम पहले ही आईपीएल 2025 की प्‍लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसके ने क्‍या कहा

    एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के आईपीएल 2025 सीजन में कुल तीन मैच बचे हैं। वो 11 मैचों में 2 जीत और 9 शिकस्‍त के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है। सीएसके अपना अगला मुकाबला बुधवार को केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्‍स पर खेलेगी।

    आईपीएल ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा, 'चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने उर्विल पटेल से वंश बेदी के रिप्‍लेसमेंट के रूप में करार किया। वंश बेदी बाएं एड़ी में चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।'

    यह भी पढ़ें: Urvil Patel के लिए लकी है 27 नवंबर, तूफानी सेंचुरी ठोककर अब तबाह किया क्रिस गेल का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

    सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

    उर्विल पटेल ने पिछले साल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाई। मेगा नीलामी में अनसोल्‍ड रहने के बाद 26 साल के बल्‍लेबाज ने त्रिपुरा के खिलाफ टी20 मैच में केवल 28 गेंदों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। उर्विल पटेल टी20 प्रारूप में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बने।

    उर्विल पटेल ने इस दौरान ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया। एक सप्‍ताह बाद गुजरात के बल्‍लेबाज ने उत्‍तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जमाकर अपनी उपयोगिता साबित की। उर्विल ने 2024-25 एसएमएटी में 6 मैचों में 315 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 200 से ज्‍यादा का रहा।

    आईपीएल डेब्‍यू नहीं मिला

    बता दें कि 2023 में उर्विल पटेल गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा थे, लेकिन विकेटकीपर बल्‍लेबाज को आईपीएल डेब्‍यू का मौका नहीं मिला था। उन्‍होंने अब तक 47 टी20 मैचों में 1162 रन बनाए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 170 से ज्‍यादा का रहा।

    सीएसके में युवा चमके

    बता दें कि वंश बेदी को सुपरकिंग्‍स ने 2025 सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा था। 22 साल के बेदी ने दिल्‍ली प्रीमियर लीग में अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित किया था।

    वैसे, मौजूदा सीजन में सीएसके ने कई युवाओं को आजमाया। 18 साल के शेख राशिद को मौका देने के बाद सीएसके ने 17 वर्षीय आयुश म्‍हात्रे को डेब्‍यू का मौका दिया। म्‍हात्रे ने दोनों हाथों से मौका लपका और आरसीबी के खिलाफ 94 रन की तूफानी पारी खेलकर इसे भुनाया। सीएसके ने दक्षिण अफ्रीका की युवा सनसनी डेवाल्‍ड ब्रेविस को भी अपने कैंप में शामिल किया था।

    यह भी पढ़ें: SMAT: Urvil Patel ने रिकॉर्ड्स बुक को फिर दहला दिया, एक सप्‍ताह के भीतर ही जड़ दिया दूसरा तूफानी शतक