Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: क्या सच में है यूपी की ही टीम लखनऊ सुपर जायंट्स? 25 के स्क्वाड में 1 को मिली जगह

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 05:11 PM (IST)

    लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन की नजर में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को अहमियत नहीं मिल रही है लेकिन अन्य टीमों में यूपी का दबदबा बढ़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ यूपी के तीन क्रिकेटरों चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आलराउंडर विप्रज निगम और धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी को जोड़ा है। लखनऊ ने दो खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है लेकिन एक चोटिल हो गया है।

    Hero Image
    लखनऊ सुपर जायंट्स ने यूपी के खिलाड़ियों का किया नजरअंदाज। फोटो- LSG

    विकास मिश्र, लखनऊ। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में जब लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री हुई तो सूबे के खिलाड़ियों के सपनों को भी पंख लगा, लेकिन टीम प्रबंधन ने आक्शन में उत्तर प्रदेश को महत्व नहीं दिया है। एलएसजी के 24 सदस्यीय दल में 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी से महज दो क्रिकेटरों आर्यन जुयाल और मोहसिन खान को जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें मोहसिन घुटने के लिगामेंट में चोट के चलते पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। यही नहीं, एलएसजी ने नेट बॉलर भी यूपी की जगह दिल्ली से चयनित किए हैं।

    यूपी के खिलाड़ियों पर नहीं लगाई बोली

    लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन की नजर में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को अहमियत नहीं मिल रही है, लेकिन अन्य टीमों में यूपी का दबदबा बढ़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ यूपी के तीन क्रिकेटरों चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, आलराउंडर विप्रज निगम और धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी को जोड़ा है।

    लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मुकाबले में दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाने में विप्रज ने भी अहम भूमिका निभाई। दरअसल, खिलाड़ियों के आक्शन में एलएसजी के पास कुलदीप यादव को खरीदने का अवसर था, लेकिन टीम प्रबंधन ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

    पूर्व खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी की अलोचना की

    ये बातें तीन साल से कह रहा हूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम प्रबंधन यूपी के खिलाड़ियों को बिल्कुल महत्व नहीं देता है। यदि हमारे क्रिकेटरों में प्रतिभा नहीं होती तो क्या दिल्ली, मुंबई या आरसीबी जैसी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़तीं? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस संबंध में एक गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। आइपीएल की शुरुआत उभरते क्रिकेटरों को प्लेटफार्म मुहैया कराने के उद्देश्य से हुई थी, लेकिन लखनऊ की टीम पर इसका कोई असर नहीं है। आपको ध्यान होगा कि जब शेन वार्न राजस्थान रायल्स से जुड़े थे तो उन्होंने उस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया, जिसमें यूपी के आजमगढ़ से क्रिकेटर था। अभी भी राजस्थान और कोलकाता की टीमें अपने प्रदेश के खिलाड़ियों को खूब तरजीह देती हैं।

    -अशोक बांबी, पूर्व रणजी क्रिकेटर, उत्तर प्रदेश

    आईपीएल में यूपी के खिलाड़ी

    पिछले साल हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के समीर रिजवी को दिल्ली ने 95 लाख में अपने साथ जोड़ा। पिछले सीजन में समीर पर चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल को लखनऊ ने 30 लाख, नीतीश राणा को राजस्थान रायल्स ने 4.20 करोड़, विप्रराज निगम को दिल्ली ने 50 लाख, जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख, आरसीबी ने अभिनंदन सिंह और स्वास्तिक चिकारा को 30-30 लाख रुपये में अपने खेमें में शामिल किया।

    वहीं, ध्रुव जुरेल को राजस्थान रायल्स ने 14 करोड़, कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़, रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़, यश दयाल को आरसीबी ने पांच करोड़ और मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

    यह भी पढे़ं- SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार हैदराबाद करेगी 300 पार या लखनऊ के गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें पिच और मौसम का मिजाज