Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार हैदराबाद करेगी 300 पार या लखनऊ के गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें पिच और मौसम का मिजाज

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 04:09 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्‍कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद ने 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज किया था। अपने पहले ही मैच में पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 44 रन से रौंदा था।

    Hero Image
    दूसरे मैच में धमाल मचाना चाहेगी हैदराबाद टीम।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद ने 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज किया था। अपने पहले ही मैच में पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 44 रन से रौंदा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में हैदराबाद टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे। ऐसे में टीम की कोशिश अब 300 स्‍कोर पार करने पर होगी। दूसरी ओर लखनऊ को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आशुतोष शर्मा की नाबाद 66 रन की पारी की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया था।

    राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

    राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। आईपीएल जैसे टी20 मैचों में खासकर ऐसा होता है। पिछले मैच में इसकी बानगी देखने को भी मिली थी। हैदराबाद की पिच आमतौर पर सपाट रही है और सही उछाल मिलती है।

    ये खूबियां बल्‍लेाबजों को स्ट्रोक खेलने के लिए आदर्श बनाती है। इस मैदान पर हाल के खेलों में टीमों ने आसानी से 200 का आंकड़ा पार किया है, जिसका मतलब है कि फैंस को गुरुवार को एक और हाई स्कोर वाले आईपीएल मैच देखने को मिलने वाला है।

    ये भी पढ़ें: PBKS Vs GT IPL: गुजरात के घर में दहाड़े पंजाबी शेर, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना ने किया सरेंडर

    हैदराबाद के मौसम का हाल

    सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले के बीच मौसम की बात करें तो प्‍लेयर्स को गर्मी का एहसास हो सकता है। गुरुवार को हैदराबाद का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

    एक्‍यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान बारिश की जरा भी आशंका नहीं है। ऐसे में फैस बिना किसी रुकावाट के मैच का आनंद ले सकते हैं। शाम के समय 1 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। साथ ही 26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table Updated: पंजाबी शेरों ने लगाई जीत की दहाड़, प्‍वाइंट्स टेबल ने काटा बवाल; 6 टीमों को हुआ घाटा