Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Points Table Updated: पंजाबी शेरों ने लगाई जीत की दहाड़, प्‍वाइंट्स टेबल ने काटा बवाल; 6 टीमों को हुआ घाटा

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 11:47 PM (IST)

    IPL 2025 Points Table Latest पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 5वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात (Gujarat Titans) को 11 रन से मात दी और जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। आइए जानते हैं पंजाब-गुजरात के मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल रहा।

    Hero Image
    IPL 2025 Points Table Updated: पंजाब किंग्स की जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Points Table Updated: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 5वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात (Gujarat Titans) को 11 रन से मात दी और जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर (Shreyas Iyer) के नाबाद 97 रन के दम पर पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 243 रन बनाए। अय्यर के अलावा शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर 44 रन बनाए।

    इसके जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ही बना पाई। साई सुदर्शन ने टीम की तरफ से 74 रन की पारी खेली।

    उनके अलावा विकेटकीपर जोस बटलर के बल्ले से 33 गेंदों पर 54 रन निकले, लेकिन इसके बावजूद गुजरात की टीम को जीत नहीं नसीब हो पाई। मैच में पंजाब किंग्स की जीत के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table Updated) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। 

    IPL 2025 Points Table Updated: पंजाब किंग्स की जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

    टीम जीत हार अंक नेट रन रेट
    1. SRH 1 0 2 2.200
    2. RCB 1 0 2 2.137
    3. PBKS 1 0 2 0.550
    4. CSK 1 0 2 0.493
    5. DC 1 0 2 0.371
    6. LSG 0 1 0 -0.371
    7.MI 0 1 0 -0.493
    8.GT 0 1 0 -0.550
    9.KKR 0 1 0 -2.137
    10. RR 0 1 0 -2.200
    • GT Vs PBKS के बीच खेले गए IPL 2025 के पांचवें मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ही मौजूद है। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था। हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद 2 प्वाइंट्स और +2.200 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है।
    • आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया है। आरसीबी की टीम अभी 1 मैच में जीत हासिल कर 2 अंक के साथ +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है।

    यह भी पढ़ें: PBKS Vs GT IPL: गुजरात के घर में दहाड़े पंजाबी शेर, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना ने किया सरेंडर

    • पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में गुजरात को 11 रन से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया। पंजाब ने सीएसके की टीम को चौथे स्थान पर धकेला और तीसरा स्थान 0.550 नेट रन रेट के साथ हासिल किया।
    • सीएसके की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई। सीएसके के पास 2 अंक और +0.493 नेट रन रेट रहा। सीएसके की टीम ने मुंबई को अपने आईपीएल 2025 के पहले मैच में 4 विकेट से हराया।
    • दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका में पांचवें पायदान पर 2 अंक और +0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 1 विकेट से मात दी।
    • लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान और सातवें पर मुंबई की टीम मौजूद हैं।
    • गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथ हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम 8वें पायदान पर 0 अंक और -0.550 नेट रन रेट के साथ मौजूद है। केकेआर और राजस्थान की टीम 9वें और 10वें पायदान पर क्रमश: मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: Glenn Maxwell ने 'जीरो' पर आउट होते ही बनाया IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, डगआउट में दिखा कोच पोंटिंग का गुस्सा

    पंजाब किंग्स की गुजरात पर जीत के बाद आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में सीएसके, दिल्ली कैपिटल्ल, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीमों को नुकसान झेलना पड़ा।

    comedy show banner
    comedy show banner