Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs PBKS: Glenn Maxwell ने 'जीरो' पर आउट होते ही बनाया IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, डगआउट में दिखा कोच पोंटिंग का गुस्सा

    Glenn maxwell not out पंजाब किंग्स की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए थे लेकिन वह मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और खाता तक नहीं खोल पाए। मैक्सवेल जीरो पर आउट हुए और उनके इस आउट होने के पीछे कप्तान श्रेयस अय्यर की बड़ी गलती रही। उन्होंने मैक्सवेल को रिव्यू नहीं लेने दिया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 25 Mar 2025 10:19 PM (IST)
    Hero Image
    Glenn Maxwell के नाम जुड़ा IPL में अनचाहा रिकॉर्ड (PC- X)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ आज खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के बैटर ग्लेन मैक्सवेल को बड़ा झटका लगा। वह मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के स्पिन गेंदबाज साई किशोन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया, लेकिन अगर वह डीआरएस ले लेते तो शायद बच जाते। ये सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है कि श्रेयस अय्यर ने मैक्सवेल को रिव्यू के लिए नहीं कहा, जबकि मैक्सवेल ने जाते हुए उनसे इसको लेकर बात की थी। 

    Glenn Maxwell के नाम जुड़ा IPL में अनचाहा रिकॉर्ड

    दरअसल, गुजरात के खिलाफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Gujarat Titans IPL 2025 Match 5) के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Most Ducks in IPL) खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौटे। उन्हें साई ने LBW आउट किया। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल के नाम आईपीएल का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार (19) शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने। 

    मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व आरसीबी प्लेयर दिनेश कार्तिक का नाम इस लिस्ट में क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। रोहित और दिनेश दोनों ही आईपीएल में 18-18 बार जीरो पर आउट हुए हैं।  रोहित शर्मा तो आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में ही जीरो पर आउट हुए थे। 

    यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: प्रियांश आर्य के IPL डेब्यू पर आया पिता का पहला रिएक्शन, कहा- 'उसने सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी'

    Sai Kishore ने Glenn Maxwell को बनाया अपना शिकार

    पंजाब की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए थे। 10 ओवर की चौथी गेंद पर साई ने मैक्सवेल को आउट किया। लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लिए। इस गेंद को मैक्सवेल समझ नहीं पाए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी। अपील हुई को अंपायर ने आउट करार दिया।

    पवेलियन की तरफ जाने से पहले मैक्सवेल ने श्रेयस से बात की और रिव्यू के लिए पूछा, लेकिन अय्यर ने ये कहा कि वह रिव्यू ना ले। हालांकि, बाद में स्क्रीन पर देखा गया कि गेंद विकेट को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी। अगर डीआरएस लिया जाता तो मैक्सवेल आउट नहीं होते। 

    वीडियो में देखा गया कि डगआउट में बैठे पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग गुस्से में नजर आए और मैक्सवेल के विकेट के बाद वह निराशा के साथ अपना सिर हिलाते हुए दिखे।