Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत आउट देने के बाद Ishan Kishan को मैदान पर वापस बुला सकते थे अंपायर? जानें क्‍या है MCC का यह नियम

    IPL 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आमना-सामना हुआ था। इस मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। ईशान किशन के आउट होने पर सवाल खड़े होने लगे। SRH की पारी के तीसरे ओवर के दौरान ईशान किशन ने दीपक चाहर की गेंद को लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्‍ले पर नहीं लगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 24 Apr 2025 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    अल्‍ट्राएज में नजर आया नहीं लगी थी बॉल। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच टक्‍कर हुई। इस मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। ईशान किशन के आउट होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH की पारी के तीसरे ओवर के दौरान किशन ने दीपक चाहर की गेंद को लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने स्टंप के पीछे से गेंद को पकड़ा और किशन ने MI खिलाड़ियों की अपील न होने के बावजूद डगआउट में वापस जाने का फैसला किया।

    वाइड का इशारा करने वाले थे अंपायर

    ऐसे में ऑन-फील्ड अंपायर विनोद शेषन वाइड का इशारा करने वाले थे, लेकिन किशन के वापस जाता देख उन्‍होंने उंगली खड़ी कर दी। तब दीपक चाहर भी आउट की अपील करने लगे। रीप्ले से पता चला कि गेंद बल्‍ले पर नहीं लगी थी और यह वाइड बॉल थी। ऐसे में क्‍या अंपायर ईशान किशन को वापस बुला सकते थे। मेलबर्न क्रिकेट क्‍लब का नियम क्‍या कहता है।

    इस मामले में क्‍या है एमसीसी का नियम

    एमसीसी के नियम 31.7 के अनुसार, "अगर अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं होने के बावजूद आउट होने की गलतफहमी में विकेट छोड़कर चला गया है, तो उसे हस्तक्षेप करना चाहिए। हस्तक्षेप करने वाले अंपायर को फील्डिंग साइड द्वारा आगे कोई कार्रवाई न करने के लिए डेड बॉल का संकेत देना चाहिए और बल्लेबाज को वापस बुलाना चाहिए।"

    नियम के अनुसार, "बल्लेबाज को अगली डिलीवरी के लिए गेंद आने तक किसी भी समय वापस बुलाया जा सकता है, जब तक कि यह पारी का अंतिम विकेट न हो, जिस स्थिति में अंपायर के मैदान छोड़ने तक वापस बुलाया जाना चाहिए।" इसलिए अगर अंपायर को यकीन हो जाता कि गेंद किनारे से नहीं लगी है, तो वह किशन को वापस बुला सकते थे। हालांकि, उसने बल्लेबाज की हरकत और बॉडी लैंग्वेज को ध्यान में रखते हुए उसे आउट देने का फैसला किया।

    ये भी पढ़ें: SRH vs MI: अरे हाय-हाय ये किस्मत! बिना आउट हुए ईशान किशन लौटे पवेलियन, ईमानदारी हैदराबाद को पड़ गई भारी