Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs MI: अरे हाय-हाय ये किस्मत! बिना आउट हुए ईशान किशन लौटे पवेलियन, ईमानदारी हैदराबाद को पड़ गई भारी

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:24 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को चौंका दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन की ईमानदारी उनकी टीम पर भारी पड़ गई और एक गलती से टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो गया। ईशान किशन बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए।

    Hero Image
    ईशान किशन के आउट होने पर छिड़ा विवाद। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में ईशान किशन का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। पहले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन का बल्ला खमोश हो गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईशान किशन एक बार फिर फेल हुए। वह मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, किशन का आउट होना एक चर्चा का विषय बन गया। हाल ही में ईशान किशन को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईशान किशन विवादित रूप से आउट करार दिए गए। गेंदबाज के बिना अपील करने के बावजूद ईशान किशन डग आउट की तरफ चल दिए थे। ईशान किशन की यह ईमानदारी सनराइजर्स हैदराबाद को भारी पड़ गई। क्योंकि रिप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था।

    तीसरे ओवर में घटी घटना

    बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर यह घटना हुई। दीपक चाहर ने लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ की गेंद की। ईशान किशन ने कट करने का प्रयास किया। गेंद बाहर जाती हुई कीपर के ग्लव्स में चली गई। इसके बाद ईशान किशन पवेलियन की तरफ लौटने लगे।

    ईशान किशन को पवेलियन की तरफ लौटता देख दीपक चाहर ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। मजेदार बात यह रही कि अंपायर ने बिना अपील के ही अंगुली उठा दी थी। ईशान किशन ने कोई रिव्यू नहीं लिया। बाद में रिप्ले में देखा गया कि गेंद और बल्ले का कोई सम्पर्क नहीं हुई था। अल्ट्राएज पर कोई स्पाइक नहीं दिखा।

    ईशान का आउट होना बना चर्चा का विषय

    हालांकि, ईशान किशन पूरे आत्मविश्वास के साथ पवेलियन लौटे जैसे उन्हें लगा कि गेंद बल्ले पर लग कर गई थी। इस पर मुंबई के खिलाड़ियों ने ईशान किशन की खेल भावना का भी समर्थन किया लेकिन, ईशान का आउट होना चर्चा का विषय बन गया है।

    गौरतलब हो कि आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबा के साथ है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    यह भी पढे़ं- MI vs SRH: हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन, एक मैच के बाद लगातार डुबो रहा टीम की नैया?