Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs SRH: हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन, एक मैच के बाद लगातार डुबो रहा टीम की नैया?

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    हैदराबाद की टीम को आईपीएल के एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद को 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद ना जानें उसे किसकी नजर लगी कि टीम लगातार पिछड़ती ही चली गई। अब टीम का प्लेऑफ तक में पहुंच पाना असंभव सा नजर आता है।

    Hero Image
    ईशान किशन का आईपीएल में खराब प्रदर्शन जारी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब है। वह 7 मैच में से पांच मैच गंवाकर 9वें स्थान पर है। टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन साल लग रहा है। इस हार के लिए सीधे तौर पर एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? ऐसा लगाता है कि उसे ना तो मौके की परख है और ना ही नजाकत की समझ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात रहे हैं ईशान किशन की, जिन्होंने इस साल के पहले ही मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोकी, लेकिन इसके बाद लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप पारी खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ईशान किशन का बल्ला नहीं चला, जबकि वह वानखेड़े की पिच से भलीभांति परिचित थे। वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके थे, लेकिन वह मात्र दो रन बनाकर आउट हुए।

    फिर फेल हुए ईशान किशन

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब गुरुवार को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने एक ठोस शुरुआत दी। टीम की शुरुआत उसके नाम के अनुसार नहीं रही, जिसकी उम्मीद हैदराबाद से की जाती है। पहले छह ओवर में टीम ने 46 रन बनाए।

    पारी के आठवें ओवर में टीम का पहला विकेट। अभिषेक शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन आए। यहां भी किशन का बल्ला नहीं चला और तीन गेंद पर दो रन बनाकर विल जैक्स का शिकार बने।

    अनुभव का नहीं उठा सके फायदा

    खास बात यह रही कि ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस से ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था और लंबे समय तक वे इस टीम के लिए इसी वानखेड़े स्टेडियम में खेले हैं, लेकिन इसके बाद भी वे हैदराबाद के लिए कुछ नहीं कर पाए।

    आईपीएल में अभी तक का प्रदर्शन

    गौरतलब हो कि 18वें सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन, इस पारी के बाद केवल एक ही बार दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं।

    ईशान किशन एलएसजी के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद तीसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ किशन दो रन, केकेआर के खिलाफ दो रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 रन की पारी खेल पाए हैं।

    पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 9 रन बनाए, लेकिन अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन की खराब फॉर्म की वजह से हैदराबाद को नुकसान हो रहा है। एसआरएच के फैंस उन्हें विलेन मानने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने पकड़ी जीत की राह, हैदराबाद को हराकर प्वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली