RCB vs SRH: Travis Head का बल्ले से हल्ला, ठोका IPL 2024 का सबसे तेज शतक; चिन्नास्वामी में आरसीबी के बॉलर्स का हुआ बुरा हाल
ट्रेविस और अभिषेक की जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ट्रेविस ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 20 गेंदों पर अपन ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चिन्नास्वामी के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्ला जमकर गरजा। ट्रेविस हेड ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया हैं। आईपीएल 2024 के 30वें मैच में आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी को शानदार आगाज किया।
ट्रेविस और अभिषेक की जोड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ट्रेविस ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 20 गेंदों पर अपनी तेजतर्रार फिफ्टी ठोकी। अभिषेक शर्मा भले ही 34 रन पर आउट हो गए हो, लेकिन ट्रेविस ने मैच में अपना शतक पूरा किया। यह आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक रहा। ट्रेविस ने 39 गेंदों का सामना करते हुए तेज शतक जड़ा।
Travis Head की शानदार वापसी, चिन्नास्वामी में ठोक डाला IPL करियर में अपना पहला शतक
दरअसल, आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) का प्रदर्शन अच्छा रहा हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद की टीम के पहले मैच में ट्रेविस हेड के बल्ले से 62 रन की पारी निकली। इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ ट्रेविस ने 19 रन। सीएसके के खिलाफ 31 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके बल्ले से 21 रन ही निकले थे, लेकिन उन्होंने चिन्नास्वामी में सभी मैचों की कसर पूरी कर दी और आरसीबी के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया।
ट्रेविस हेड ने आईपीएल के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक जमाया। 39 गेंदों का सामना करते हुए ट्रेविस हेड ने शतक पूरा किया। आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया था, जिन्होंने साल 2013 में 30 गेंदों पर ये कारनामा किया था।
यह भी पढ़ें- 'वो स्पिनर्स का मर्डर...' Hardik Pandya को नहीं, इस ऑलराउंडर को T20 WC 2024 की टीम में देखना चाहते हैं Irfan Pathan
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने वाले बैटर
क्रिस गेल- 30 गेंदों में
यूसूफ पठान-37 गेंदों में
डेविड मिलर- 38 गेंदों में
ट्रेविस हेड- 39 गेंदों में
एडम गिलक्रिस्ट- 42 गेंदों में
SRH के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बैटर बने ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड पहले बैटर बन गए हैं।
Travis Head का शतक देख खुशी से झूम उठीं काव्या मारन
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को बेहद ठोस शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड ने चिन्नास्वामी में आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर धोया और तेज शतक जड़ा। उनका शतक देख स्टैंड्स में बैठी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन खुशी से झूम उठी।
102 off 41 🧡🔥
Pure entertainment with the bat from Travis Head 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/OOJP7G9bLr#TATAIPL | #RCBvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/lb1NpdkU8Q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।