Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL के टॉप-10 खिलाड़ी भी ऋषभ पंत से सस्ते, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड प्लेयर है सबसे महंगा; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:50 PM (IST)

    आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत पीएसएल के सबसे महंगे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर से लगभग 10 गुना ज्यादा कमाते हैं। आंकड़े बताते हैं कि पीएसएल के शीर्ष 10 कमाने वाले खिलाड़ियों की कुल सैलरी मिलाकर भी पंत के बराबर नहीं है। यहां तक ​​कि कोहली पूरन क्लासेन और वेंकटेश भी उनसे ज्यादा कमाते हैं। बाबर आजम 1.88 करोड़ रुपए पीसीएल से कमाते हैं।

    Hero Image
    ऋषभ पंत की सैलरी से भी कम है पीएसएल के टॉप-10 खिलाड़ियों का वेतन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के साथ-साथ खेली जा रही है। फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के कारण, पाकिस्तान को PSL को आगे बढ़ाना पड़ा, जो 11 अप्रैल से शुरू हुआ और 18 मई तक चलेगा। दूसरी ओर, आईपीएल 22 मार्च से शुरू हुआ और इसका फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि आईपीएल के कारण कई मार्की खिलाड़ियों ने पीएसएल के लिए पंजीकरण नहीं कराया। वर्तमान में टूर्नामेंट में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में नहीं बिके, जैसे डेविड वार्नर, डेरिल मिशेल, राइली रूसो और जोशुआ लिटिल आदि। पेशावर जाल्मी के लिए डायमंड पिक खिलाड़ी रहे कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस द्वारा बुलाए जाने के बाद फ्रैंचाइजी को छोड़ दिया।

    वॉर्नर हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज वॉर्नर PSL में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। मुल्तान सुल्तान्स के इस क्रिकेटर को PKR 8.42 और INR 2.57 करोड़ है। यह आईपीएल 2024 में वॉर्नर की कमाई से बहुत कम है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें INR 6.25 करोड़ में साइन किया। इसके बाद यह क्रिकेटर आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड हो गया। उसके बाद, उन्होंने PSL के लिए साइन अप किया और टूर्नामेंट में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

    पंत को मिले हैं 27 करोड़ 

    दिलचस्प बात यह है कि यह आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर की तुलना में काफी कम है। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने कैश-रिच टूर्नामेंट में 27 करोड़ रुपये कमाए, जो वार्नर से लगभग 24 करोड़ रुपये अधिक है। खास बात यह है कि पीएसएल में शीर्ष 10 सबसे महंगे क्रिकेटरों की सैलरी को जोड़ दिया जाए तो भी ऋषभ के आईपीएल वेतन से मेल नहीं खाता है।

    पीएसएल के टॉप-10 क्रिकेटर- 

    खिलाड़ी टीम सैलरी (INR)
    डेविड वॉर्नर कराची किंग्स 2.57 करोड़
    डेरिल मिचेल लाहौर कलंदर्स 1.88 करोड़
    बाबर आजम पेशावर जाल्मी 1.88 करोड़
    फखर जमान लाहौर कलंदर्स 1.88 करोड़
    शाहीन शाह अफरीदी लाहौर कलंदर्स 1.88 करोड़
    सैम अयूब पेशावर जाल्मी 1.88 करोड़
    नदीम शाह इस्लामाबाद यूनाइटेड 1.88 करोड़
    मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तान 1.88 करोड़
    मैथ्यू शॉर्ट इस्लामाबाद यूनाइटेड 1.88 करोड़
    शादाब खान इस्लामाबाद यूनाइटेड 1.88 करोड़

    विराट कोहली से भी कम है सैलरी

    कुल मिलाकर, पीएसएल के टॉप- 10 क्रिकेटर लगभग 19.49 करोड़ रुपये कमाते हैं, जो कि विराट कोहली , निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और पंत के आईपीएल वेतन से बहुत कम है। वहीं, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के वेतन से थोड़ा अधिक है।

    यह भी पढे़ं- IPL को टक्कर देगा पीएसएल, PCB ने PSL 2025 शेड्यूल कर दिया जारी; फैंस का मजा होगा दोगुना

    comedy show banner
    comedy show banner