Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL को टक्कर देगा पीएसएल, PCB ने PSL 2025 शेड्यूल कर दिया जारी; फैंस का मजा होगा दोगुना

    PSL 2025 Full Schedule पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल 2025 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। डिफेंडंग चैंपियंस इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना ओपनिंग मैच में लाहौर कलंदर्स से 11 मार्च को होना है। इस लीग स्टेज में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद क्वालीफायर एलीमिनेटर 1 एलीमिनेटर-2 मैच 13 मई 14 मई और 16 मई को क्रमश खेला जाएगा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 28 Feb 2025 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    PSL 2025 Schedule: 11 मार्च से शुरू होगा पीएसएल 2025 का रोमांच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PSL 2025 Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल 2025 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। डिफेंडंग चैंपियंस इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना ओपनिंग मैच में लाहौर कलंदर्स से 11 मार्च को होना है। इस लीग स्टेज में कुल 30 मैच खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद क्वालीफायर, एलीमिनेटर 1, एलीमिनेटर-2 मैच 13 मई, 14 मई और 16 मई को क्रमश: खेला जाएगा। पीएसएल 2025 का फाइनल मैच 18 मई 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।

    PSL 2025 Schedule: 11 मार्च से शुरू होगा पीएसएल 2025 का रोमांच

    पीएसएल 2025 (Pakistan Super League 2025 Schedule) का आगाज 11 मार्च से होना है, जिसका फाइनल मैच 18 मई 2025 को लाहौर में होगा। रावलपिंडी का मैदान टूर्नामेंट के कुल 11 मैचों को होस्ट करेगा, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा।

    कराची और मुल्तान 5-5 मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मैच का आईपीएल 2025 के मैच के साथ क्लैश होगा, क्योंकि आईपीएल 2025 (IPL 2025 Schedule) की शुरुआत 22 मई से 25 मई तक होगी।

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni के लिए IPL 2025 होगा आखिरी सीजन? ‘थाला’ ने दे दिया बड़ा हिंट; इमोशनल हुए फैंस

    इस दौरान फैंस के मनोरंजन की किसी तरह से कमी नहीं होगी। पीएसएल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सलमान नसीर ने कहा,

    "हमें खुशी हो रही है 10वां एडिशन के पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का एलान करते हुए। पिछले एक दशक में पीएसएल विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट बन गया है, जो पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन करता है। इस साल के टूर्नामेंट में प्रशंसक न केवल हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को देखेंगे, बल्कि 4 प्रमुख शहरों-कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में 34 हाई-ऑक्टेन मैच भी देखेंगे।"

    PSL 2025 Schedule: पढ़िए पूरा शेड्यूल

    तारीख टीमें वेन्यू
    11 अप्रैल इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स रावलपिंडी स्टेडियम
    12 अप्रैल पेशावर जालमी बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स रावलपिंडी स्टेडियम
    13 अप्रैल  क्वेटा ग्लेडियेटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स रावलपिंडी स्टेडियम
    14 अप्रैल  इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जालमी रावलपिंडी स्टेडियम
    15 अप्रैल कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स कराची, नेशनल बैंक स्टेडियम
    16 अप्रैल इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान रावलपिंडी स्टेडियम
    18 अप्रैल कराची किंग्स बनाम क्वेटा गलेडियेटर्स नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
    19 अप्रैल  पेशावर जालमी बनाम मुल्तान सुल्तांस रावलपिंडी स्टेडियम
    20 अप्रैल कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
    21 अप्रैल  कराची किंग्स बनाम पेशावर जालमी नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
    22 अप्रैल  मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
    23 अप्रैल मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
    24 अप्रैल लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जालमी गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    25 अप्रैल क्वेटा गलेडियटर्स बनाम कराची किंग्स गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    26 अप्रैल लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    27 अप्रैल क्वेटा ग्लेडियटर्स बनाम पेशावर जालमी गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    29 अप्रैल क्वेटा गलेडियटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    30 अप्रैल लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    1 मई मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा गलेडियटर्स मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, गद्दाफी स्टेडियम
    2 मई  पेशावर जालमी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    3 मई क्वेटा गलेडियटर्स बनाम इस्लामाबाद गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    4 मई लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स गद्दाफ स्टेडियम, लाहौर
    5 मई मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जालमी मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
    7 मई इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा गलेडियटर्स रावलपिंडी स्टेडियम
    8 मई पेशावर जालमी बनाम कराची किंग्स रावलपिंडी स्टेडियम
    9 मई पेशावर जालमी बनाम लाहौर कलंदर्स रावलपिंडी स्टेडियम
    10 मई मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा गलेडियटर्स, इसलामाबाद बनाम कराची किंग्स रावलपिंडी स्टेडियम
    13 मई क्वालीफायर-1 रावलपिंडी स्टेडियम
    14 मई  एलिमिनेटर-1 गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    16 मई एलिमिनेटर-2 गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
    18 मई फाइनल गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

    यह भी पढ़ें: David Warner को IPL फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया था कोई भाव, अब PSL से दिग्गज को मिल गया तगड़ा ऑफर!