David Warner को IPL फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया था कोई भाव, अब PSL से दिग्गज को मिल गया तगड़ा ऑफर!
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner Will Play for Karachi Kings in PSL) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के लिए खेलने के लिए साइन किया है। कराची किंग्स ने डेविड वॉर्नर को $300000 यानी भारतीय रुपयों में 26 मिलियन 6 हजार और 640 रुपये रहा। वॉर्नर PSL 2025 के प्लैटिनम ड्राफ्ट में शामिल 44 खिलाड़ियों में से एक थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner Karachi Kings PSL) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के लिए खेलने के लिए साइन किया है। कराची किंग्स ने डेविड वॉर्नर को $3,00,000 यानी भारतीय रुपयों में 26 मिलियन 6 हजार और 640 रुपये रहा। वॉर्नर PSL 2025 के प्लैटिनम ड्राफ्ट में शामिल 44 खिलाड़ियों में से एक थे।
David Warner पहली बार PSL खेलते हुए आएंगे नजर
मौजूदा समय में वॉर्नर बिग बैश लीग में रन बनाने की होड़ में हैं, जहां उन्होंने 8 पारियों में 54 की औसत से 324 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई लीग में सिडनी थंडर के लिए तीन अर्धशतक अभी तक वॉर्नर जड़ चुके हैं। यह हैरान कर देने वाली बात रही कि न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन प्लैटिनम राउंड में बिकने में नाकाम रहे।
हालांकि, वह टी20 फॉर्मेट में सबसे अच्छे नहीं हैं। वह वर्तमान में SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं और डरबन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 40 गेंदों पर 60 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: BBL 2025: David Warner का बल्ला टूटकर उनके सिर पर लगा, उसके बाद खेली तूफानी पारी- Video
प्लैटिनम राउंड में न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ियों को खरीदार मिला। एडम मिल्ने को कराची किंग्स ने खरीदा, जबकि मार्क चैपमैन को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लिया। लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान में अपनी मजबूत प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डैरल मिचेल को शामिल किया।
प्लैटिनम ड्राफ्ट में चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट
- माइकल ब्रेसवेल: मुल्तान सुल्तान्स
- डेविड वार्नर, एडम मिल्ने, अब्बास अफरीदी: कराची किंग्स
- डेरिल मिशेल: लाहौर कलंदर्स
- मैथ्यू शॉर्ट: इस्लामाबाद यूनाइटेड मार्क चैपमैन, फहीम अशरफ
- फिन एलन: क्वेटा ग्लैडिएटर्स
- टॉम-कोहलर कैडमोर: पेशावर जाल्मी
हर फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट-
इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान, नसीम शाह (दोनों प्लैटिनम), इमाद वसीम (मेंटर), आजम खान (डायमंड), सलमान अली आगा (ब्रांड एंबेसडर), हैदर अली (दोनों गोल्ड, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस (दोनों सिल्वर)।
कराची किंग्स: हसन अली, जेम्स विंस (दोनों डायमंड), मुहम्मद इरफान खान, शान मसूद (दोनों गोल्ड), अराफात मिन्हास (ब्रांड एंबेसडर), टिम सीफर्ट, जाहिद महमूद (सभी सिल्वर)
लाहौर कलंदर: शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान (दोनों प्लैटिनम), हारिस रऊफ (ब्रांड एंबेसडर), सिकंदर रजा (दोनों डायमंड), अब्दुल्ला शफीक, जहांदाद खान, जमान खान (सभी गोल्ड), डेविड विसे (सिल्वर)
मुल्तान सुल्तांस: मोहम्मद रिजवान, उसामा मीर (दोनों प्लैटिनम), डेविड विली (संरक्षक), इफ्तिखार अहमद (ब्रांड एंबेसडर), उस्मान खान (सभी डायमंड), क्रिस जॉर्डन (गोल्ड), फैसल अकरम (सिल्वर)
पेशावर जाल्मी: बाबर आजम, सईम अयूब (दोनों प्लैटिनम), मोहम्मद हारिस (डायमंड), आरिफ याकूब, मेहरान मुमताज, सुफियान मोकिम (ब्रांड एंबेसडर) (सभी सिल्वर), अली रजा (इमर्जिंग)
क्वेटा ग्लैडियेटर्स: अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर (संरक्षक), रिले रोसौव (सभी डायमंड), अकील होसेन, सऊद शकील (ब्रांड एंबेसडर), मोहम्मद वसीम जूनियर (सभी गोल्ड), ख्वाजा मुहम्मद नफे, उस्मान तारिक (सिल्वर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।