Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma Retirement: वो तीन कारण जिसकी वजह से रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट से संन्यास, गौतम गंभीर भी हैं एक रीजन?

    Updated: Wed, 07 May 2025 08:43 PM (IST)

    भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। हालांकि रोहित वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बुधवार को एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। दरअसल, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। इंग्लैंड टूर से पहले रोहित शर्मा का टेस्ट से संन्यास लेना कई सवालों को जन्म दे गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ...सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।

    रोहित शर्मा का अचानक से टेस्ट संन्यास लेने के बाद क्रिकेट जगत में एक बहस छिड़ गई है। हर तरफ यह चर्चा है कि रोहित ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज से पहले संन्यास क्यों लिया। आइए ऐसे तीन महत्वपूर्ण कारणों के बारे में जानते हैं।

    1. गौतम गंभीर के साथ विवाद

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम में हुए विवाद की बातें सामने आ गई थीं। ऐसा दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा। सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना, इस विवाद को और हवा दे गया।

    ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित का फॉर्म बहुत खराब रहा था और वह आलोचनाओं का शिकार हुए थे। वहीं, घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई थी। इसके चलते रोहित की खूब आलोचना हुई थी।

    2. बढ़ती उम्र और 2027 वर्ल्ड कप पर नजर

    रोहित शर्मा 38 साल के हो गए हैं। अगर उन्हें साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। रोहित का अचानक संन्यास लेने से ऐसा लग रहा है कि वह अपने वर्क लोड कर करना चाहते हैं। 2027 तक वह 40 साल के हो जाएंगे, ऐसे में खुद को फिट और फ्री रखना चाहेंगे। 

    3. खराब प्रदर्शन

    पिछले साल रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन रहा था। वह अपनी फॉर्म पाने के लिए जूझते हुए दिखे थे। कुल मिलाकर उन्होंने पिछले सीजन की आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक और 10.93 की औसत से रन बनाए थे। अगर कप्तानी की बात की जाए तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 12 में जीत, 9 में हार मिली, जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

    यह भी पढे़ं- Rohit Sharma Test Retirement: IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा ने किया संन्‍यास का एलान, टेस्ट को कहा अलविदा