'हम कौन-सा मर रहे हैं', पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की बदतमीजी, सौरव गांगुली के बयान पर दिखाई अकड़
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद सभी का ध्यान इस घटना पर है और सभी इसकी निंदा भी कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अपनी बदतमीजी से बाज नहीं आ रहे है। पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने भारत को अकड़ दिखाई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और ज्यादा खराब हुए हैं। पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं और इस बार भी वह निशाने पर है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी फालतू बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने तो पहलगाम हमले के पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मांगे तो वहीं एक और पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने भी बदतमीजी दिखाई है।
तनवरी ने भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली की बात पर प्रतिक्रिया दी है। पहलगाम हमले के बाद गांगुली ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए फिर चाहे आईसीसी इवेंट्स में हो या एशियन इवेंट्स में। इसे लेकर तनवीर ने जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें- MI Vs LSG: क्या होता है ESA Day? जिसके तहत 19000 बच्चों का सपना हुआ पूरा; नीता अंबानी का बयान वायरल
'हम मर नहीं रहे'
गांगुली के बयान पर तनवीर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है, "सौरव गांगुली साहब सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि इंडिया की टीम सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही पाकिस्तान से खेलती है। उसके अलावा आप लोग कौनसा हमारे साथ सीरीज खेलते हैं। न खालें आईसीसी इवेंट, हम लोग कौनसा मर रहे हैं।"
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के 26 लोगों की जान गई थी जो उस समय बैसरन घाटी में घूम रहे थे। ये हमला देख पूरा विश्व गमगीन है और इसकी नींदा कर रहा है। ऐसे समय में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तरफ से इस तरह की बयानबाजी बताती है कि उनमें संवेदनशीलता की कमी है।
शाहिद अफरीदी ने मांगे सबूत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी तो काफी आगे निकल गए। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का सूबत मांगे हैं। अफरीदी ने कहा है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा है कि बिना किसी जांच के जल्दी में पाकिस्तान को दोषी ठहराना सही नहीं है। अफरीदी का ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।