Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI Vs LSG: क्या होता है ESA Day? जिसके तहत 19000 बच्चों का सपना हुआ पूरा; नीता अंबानी का बयान वायरल

    साल 2010 में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ESA) को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की शुरुआत की थी। इस पहल के तहत फ्रेंचाइजी अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले बच्चों को फ्री में मैच देखने का मौका देती हैं। इस बार 19 हजार बच्चों को वानखेड़े स्टेडियम के माहौल का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    19 हजार बच्चों को फ्री में MI Vs LSG मैच देखने का मौका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। What is ESA Day: मुंबई इंडियंस का आज आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने अब तक चार मैचों में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एक खास पहल के साथ मैदान पर उतरी हैं। 19 हजार गरीब बच्चों को मुंबई की टीम ने एक खास तोहफा दिया हैं।

    वानखेड़े स्टेडियम में आज मैच देखने 19 हजार बच्चे पहुंचे हैं, जो अपने-अपने आइडल को लाइव खेलते हुए देख पाएंगे और स्टेडियम में उन्हें चीयर करते हुए दिखेंगे। बता दें कि मुंबई की ESA Day पहल को पहली बार 2010 में आयोजित किया गया था। 

    19 हजार बच्चों को फ्री में MI Vs LSG मैच देखने का मौका

    दरअसल, साल 2010 में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ESA) को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की शुरुआत की थी। इस पहल के तहत फ्रेंचाइजी अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले बच्चों को फ्री में मैच देखने का मौका देती हैं। इस बार 19 हजार बच्चों के पास खिलाड़ियों से बातचीत करने और वानखेड़े स्टेडियम के माहौल का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है। पहली बार बच्चे लाइव क्रिकेट देखने पहुंचे हैं।

    लखनऊ बनाम मुंबई के मैच से पहले मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा कि जो भी लोग हमारे साथ मुंबई के मैच में होंगे तो बता दूं अगला मैच काफी स्पेशल होगा, क्योंकि बच्चे मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। तो आप सब अपना बेस्ट शो दिखाएं।

    उन्होंने एक छोटी बच्ची की कहानी भी सुनाते हुए कहा था कि एक स्टोरी मेरे दिल के काफी करीब हैं। हम दिन भर में बच्चों को चार बार खाने का पैकेट देते हैं। मैं उन सभी के साथ स्टैंड में बैठी थी और मैंने देखा एक लड़की ने कुछ नहीं खाया। वो अपने पैकेट बटोर कर रख रही थी। मैंने उससे पूछा क्यों उसने बताया कि वह अपने भाई के लिए बचा कर रख रही हैं, क्योंकि उसने अपने जीवन में कभी केक नहीं खाया है। यही वो चीजें हैं, जिनका हम समर्थन करना चाहते हैं। हम इन बच्चों को प्रेरित करना चाहते हैं कि अलग-अलग बैकग्राउंड से आने के बावजूद आप चमत्कार कर सकते हैं।

    क्या है ESA Day?

    ईएसए डे (Education And Sports For All) Day यानी मुंबई इंडियंस और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू हुई पहल, जिसका उद्देशय है कि युवाओं को खेल और शिक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए। साल 2010 में शुरू हुई मुंबई इंडियंस की ये पहल अगली पीढ़ी को दोनों ही क्षेत्र में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही उन्हें सशक्त भी बनाती है। इस पहल के जरिए मुंबई इंडियंस अलग-अलग NGO से संपर्क करती है और वहां गरीब बच्चों को लाइव मैच दिखाने का तोहफा देती हैं। ये बच्चे अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को चीयर करते हुए नजर आते हैं।