Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024: काम चलाऊ मैदान पर खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्‍टेज मैच, जानें क्या होती हैं ड्रॉप-इन पिच

फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थीं। ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं। आईसीसी के जारी किए गए बयान के अनुसार 4 पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी जबकि 6 आसपास प्रैक्टिस वाली जगहों पर लगेंगी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Wed, 01 May 2024 06:10 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 06:10 PM (IST)
जानें क्या होती हैं Drop in pitch. फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज जून में होगा। 29 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क करेगा। इन्हीं में एक भारत और पाकिस्तान का भी मुकाबला शामिल है। मैच न्यूयॉर्क में मैनहट्टन के पूर्व में नासाउ काउंटी के आइजनहावर पार्क में स्थित अत्याधुनिक 34,000 सीटों वाले मॉड्यूलर स्टेडियम में होंगे।

loksabha election banner

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच का महामुकाबला 9 जून को न्यूयार्क में खेला जाएगा। इसके लिए पिछले 6 महीने से फ्लोरिडा में खास तैयारी की जा रही है। दरअसल, न्यूयॉर्क में कई अहम मैच खेले जाएंगे। इसके लिए स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। इस वेन्यू पर वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले ड्रॉप इन पिचों पर खेले जाएंगे, जो फ्लोरिडा में तैयार की जा रही हैं, ज्यादातर पिचें तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है।

1846 किलोमीटर दूर तैयार की गई हैं पिचें

बता दें कि फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थीं। ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं। आईसीसी के जारी किए गए बयान के अनुसार 4 पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी, जबकि 6 आसपास प्रैक्टिस वाली जगहों पर लगेंगी। टूर्नामेंट के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में ही रहेगी, ताकि पिच के रख रखाव में मदद कर सके।

यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले Rishabh Pant ने घटाया 16 किग्रा वजन, आप भी जानें ये डाइट प्लान और हो जाएं फिट

क्या होती है ड्रॉप-इन पिच

ड्रॉप इन पिच ऐसी पिच होती है, जिसे मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। इससे एक ही मैदान को कई अलग-अलग तरह के खेलों में इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले पर्थ WACA के क्यूरेटर जॉन मैले ने वर्ल्ड सिरीज क्रिकेट के मैचों के लिए ड्रॉप-इन पिचें बनाई थीं, जो साल 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई कारोबारी केरी पैकर ने आयोजित कराई थी।

यह भी पढ़ें- 'अगर तुम्‍हें नहीं पाता तो...' Anushka Sharma के बर्थ-डे पर Virat Kohli ने खुलकर लुटाया प्‍यार, चंद लम्‍हों में वायरल हुआ पोस्‍ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.