Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर तुम्‍हें नहीं पाता तो...' Anushka Sharma के बर्थ-डे पर Virat Kohli ने खुलकर लुटाया प्‍यार, चंद लम्‍हों में वायरल हुआ पोस्‍ट

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देश की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। इनकी लव स्टोरी भी बहुत रोचक हैं। कोहली और अनुष्का के चाहने वालों की भी दुनिया में कमी नहीं हैं। आज अनुष्का अपना 36वां जन्मदिन मना रही है और इस मौके पर विराट कोहली ने उन्हें बेहद ही खास तरीके से बर्थ-डे विश किया। उनका पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 01 May 2024 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli ने वाइफ Anushka Sharma को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थ-डे विश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। अनुष्का शर्मा को आज उनके बर्थ-डे पर फैंस से खूब प्यार मिल रहा हैं। इस मौके पर विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा को बेहद ही रोमांटिक अंदाज में विश किया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी और अनुष्का की तस्वीरें शेयर की और एक खूबसूरत-सा कैप्शन लिखा। यह पोस्ट चंद लम्होंं में वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने वाइफ Anushka Sharma को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थ-डे विश

    दरअसल, आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को प्यार भरे अंदाज में विश किया। कोहली ने लिखा कि मैं तुम्हारे बिना कुछ नहीं भी, हैप्पी बर्थडे माय लव, आप हमारे जीवन की रोशनी हो, हम आपको बहुत प्यार करते हैं। वहीं, विराट कोहली के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई हैं।

    बता दें कि अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ। अनुष्का ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और 16 सालों के फिल्मी करियर में उन्होंने बैंड बाजा बारात, दिल धड़कने दो, संजू और सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, रब ने बना दी जोड़ी

    यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले Rishabh Pant ने घटाया 16 किग्रा वजन, आप भी जानें ये डाइट प्लान और हो जाएं फिट

    Virat Kohli से शादी कर अनुष्का ने फिल्मी दुनिया से बनाई दूरी

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में 11 दिसंबर को एक-दूसरे को हमेशा के लिए अपना हमसफर बनाया था। कोहली से शादी करने के बाद अनुष्का के एक्टिंग करियर पर ब्रेक लगा। वह फिल्मी जगत से काफी सालों से दूर हैं। इसके बावजूद उनके चाहने वालों की कमी नहीं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात 2013 में एक शैम्पू एड के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे यह प्यार बढ़ता चला गया।