Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के खत्म होने से पहले सूर्यकुमार यादव की हुई Knights में एंट्री, श्रेयस अय्यर को मिला इस टीम का साथ

    आईपीएल-2025 में खेल रहे सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर अजिंक्य राहणे शार्दुल ठाकुर को बीच सीजन नई टीमों का साथ मिला है। ये सभी आईपीएल के बाद एक और लीग में खेलेंगे जिसके लिए इनके नाम तय हो गए हैं। सरफराज खान तुषार देशपांडे पृथ्वी शॉ का नाम भी इसमें शामिल हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 02 May 2025 09:28 PM (IST)
    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव को मिल गई नई टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी-20 टीम के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव को आईपीएल-2025 के बीच नई टीम मिल गई है। सिर्फ सूर्यकुमार को ही नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी आईपीएल का 18वां सीजन खत्म होने से पहले ही नई टीम का साथ मिल गया है। ये दोनों नई टीमों की जर्सी में दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आईपीएल के बाद टी20 मुंबई लीग का आयोजन किया जाना है और इस लीग में सूर्यकुमार और अय्यर को आइकॉन प्लेयर बनाया गया था। इस लीग में कुल आठ फ्रेंचाइजिया हैं और मुंबई क्रिकेट संघ ने शुक्रवार को इन आठों टीमों के आइकन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया है।

    यह भी पढे़ं- GT vs SRH: आउट नहीं थे शुभमन गिल? अंपायर से भिड़े गुजरात के कप्तान, नेहरा ने किया बीच बचाव

    इन टीमों में गए दिग्गज

    सूर्यकुमार को ट्रम्प नाइट्स मुंबई नॉर्थ-ईस्ट का आइकन प्लेयर बनाया गया है। वहीं अय्यर को सोबो मुंबई फाल्कंस का आइकन प्लेयर बनाया गया है। इन दोनों के अलावा बाकी छह फ्रेंचाइजियों ने भी भारत के लिए खेल चुके खिलाड़ियों को चुना है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने अपना आइकन प्लेयर चुना है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे शिवम दुबे को एआरसीएस अंधेरी की जर्सी पहनी होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे बांद्रा ब्लास्टर्स के लिए खेलेंगे।

    वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ईगल ठाने स्ट्राइकर्स और सरफराज खान आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न की टीमों के लिए खेलेंगे। तुषार देशपांडे मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

    सात मई को मेगा ऑक्सन

    ये मुंबई लीग का तीसरा सीजन है जिसके साथ ये लीग छह साल बाद वापसी कर रही है। सात मई को इस लीग का ऑक्शन होगा। आइकन प्लेयरों के नाम का एलान होने के बाद अब सारा ध्यान सात मई को होने वाली नीलामी पर ही होगा। इस लीग में मुंबई के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलेंगे। उम्मीद है कि ये लीग मुंबई के युवा खिलाड़ियों को नया मंच प्रदान करेगी। लीग का आयोजन 26 मई से आठ जून तक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली को देनी पड़ी सफाई, इस बात को दिया दोष