Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: Suryakumar Yadav ने फिर दिखाई चमक, सचिन तेंदुलकर के सामने ही उनके स्पेशल क्लब में मारी एंट्री

    Suryakumar Yadav Joins Sachin Tendulkar Club सूर्यकुमार यादव ने काफी कम समय में इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी एक अलग पहचान बना लगी है। मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्या ने दूसरे क्वालीफायर मैच में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 27 May 2023 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    Suryakumar Yadav ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Suryakumar Yadav Joins Sachin Tendulkar Club: सूर्यकुमार यादव ने काफी कम समय में इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी एक अलग पहचान बना लगी है। मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्या ने दूसरे क्वालीफायर मैच में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। 234 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के सलामी बल्लेबाजों के जल्द आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने 60 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में एंट्री की। वह आईपीएल के एक सीजन में मुंबई की तरफ से 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

    Suryakumar Yadav ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री

    दरअसल, आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने फाइनल में एंट्री कर ली है। बता दें कि क्वालीफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में कुल 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन मोहित शर्मा के 5 विकेट की बदौलत गुजरात ने मैच अपने नाम किया।

    मैच में सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। उनके विकेट के बाद मुंबई टीम की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मैच में सूर्या ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल के किसी एक सीजन में मुंबई की तरह से 600 प्लस रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने एक सीजन में 618 रन बनाए थे।

    GT vs MI: बारिश के बाद गेंदबाजों पर बरसे Gill, मुंबई को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची गुजरात

    IPL के एक सीजन में MI के लिए सर्वाधिक रन

    618 - सचिन तेंदुलकर (2010)

    605 - सूर्यकुमार यादव (2023)

    553 - सचिन तेंदुलकर (2011)

    540 - लेंडल सिमंस (2015)

    538 - रोहित शर्मा (2013)