Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR Qualifier-2 Pitch Report: चेपॉक में बरसेंगे रन या लगेगी विकटों की झड़ी, जानें एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

    Updated: Fri, 24 May 2024 07:00 AM (IST)

    एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज कर जीत की ट्रैक पर लौटी राजस्थान फाइनल में जगह बनाने की के लिए अपना सबकुछ झोंकने को देखेगी। सनराइजर्स की बात करें तो वे अपने आक्रामक खेल के साथ आईपीएल 2024 में सनसनीखेज शुरुआत की। दोनों टीमों के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। क्वालीफायर-2 से तय होगा कि केकेआर से कौन फाइनल खेलेगा।

    Hero Image
    आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 मैच की पिच रिपोर्ट। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH vs RR Qualifier-2 Pitch Report: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 के लिए मंच तैयार है। टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के रास्ते अलग-अलग रहे हैं, लेकिन आखिरकार वे यह तय करने के लिए मिलेंगे कि फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कौन खेलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमों के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सनराइजर्स की बात करें तो वे अपने आक्रामक खेल के साथ आईपीएल 2024 में सनसनीखेज शुरुआत की। हालांकि, कुछ दिन पहले क्वालीफायर-1 में नाइट राइडर्स के खिलाफ भिड़ंत के बाद टीम की बल्लेबाजी पर असर पड़ा। बहरहाल, चार लगातार मैच हार कर वापसी करने वाली राजस्थान टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे।

    राजस्थान ने एलिमिनेटर में दिखाया दम

    एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज कर जीत की ट्रैक पर लौटी राजस्थान फाइनल में जगह बनाने की के लिए अपना सबकुछ झोंकने को देखेगी। जायसवाल के बल्ले से कुछ मैच में रन नहीं निकल रहे थे। आरसीबी के खिलाफ उनके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट निकले। रियान पराग ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। संजू सैमसन की टीम एक बार फिर लाजवाब प्रदर्शन करना चाहेगी।

    यह भी पढे़ं- टी20 क्रिकेट का संभवत: सबसे बड़ा उलटफेर! इस छोटी टीम ने ENG के उड़ा दिए थे होश; अंग्रेजों को हमेशा सताएगी यह शर्मनाक हार

    SRH vs RR Qualifire-2 पिच रिपोर्ट

    चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां की पिच स्पिन फ्रैंडली है। वैसे भी अब आईपीएल का समापन होने को है और बहुत सारे मैच यहां खेले जा चुके हैं। ऐसे में पिच का धीमा होना लाजिमी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि रन नहीं बनेंगे। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। यहां पर 180 रन का टोटल विनिंग स्कोर हो सकता है।

    यह भी पढे़ं- RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, CSK को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाली बनी IPL की पहली टीम

    comedy show banner
    comedy show banner