Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs PBKS Pitch Report: क्या पार होगा 300 रन का आंकड़ा? जानें हैदराबाद की पिच का हाल

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    SRH vs PBKS Pitch Report आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। यहां तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलता है। कुल मिलाकर यहां हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार तेज आंधी की आशंका है।

    Hero Image
    सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मैच।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Pitch Report: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, जहां SRH की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS) की नजरें इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप में जगह बनाने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनराइजर्स हैदराबाद की हालात बहुत खराब है। वह 5 मैच में से अभी तक मात्र एक ही जीत सकी है। वह प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। पहले मैच को छोड़ सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। वहीं, पंजाब चार में से तीन जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम बेहतरीन फॉर्म में है।

    SRH vs PBKS पिच रिपोर्ट

    राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है, जिसके चलते अक्सर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड का दबाव बना सके। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

    हैदराबाद पिच पर IPL मैच के आंकड़े-

    • कुल मैच- 80
    • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 35
    • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 45

    हैदराबाद के मौसम का हाल

    मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर या शाम के समय हैदराबाद में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। IMD (भारतीय मौसम विभाग) के मुताबिक, हैदराबाद का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

    यह भी पढे़ं- CSK vs KKR Preview: धोनी की कप्तानी में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई, कोलकाता से घर में मुकाबला

    यह भीप पढे़ं- RCB vs DC: बूंदाबांदी के बीच बरसे केएल राहुल, आरसीबी के जबड़े से छीना मैच; दिल्ली ने लगाया जीत का चौका

    comedy show banner
    comedy show banner