Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs KKR Preview: धोनी की कप्तानी में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई, कोलकाता से घर में मुकाबला

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले शुक्रवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच चेन्‍नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एमएस धोनी अब बाकी बचे हुए मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

    Hero Image
    चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे एमएस धोनी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल के 18वें सत्र से बाहर हो गए हैं। सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने टीम के नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया। चोटिल ऋतुराज की अनुपस्थिति में आईपीएल के मौजूदा सत्र में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लेमिंग ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अब धोनी कप्तान होंगे। गायकवाड़ को तुषार देशपांडे की गेंद पर चोट लगी थी। वहीं, लगातार हार से बेजार धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए शुक्रवार को होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।

    पांच में से चार में मिली है हार

    चेन्नई की टीम को अभी तक पांच मैच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए यह मैच उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है। उसे अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था। चेन्नई की टीम अब अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। हालांकि, उसे अभी तक यहां के विकेट से उतनी मदद नहीं मिली है जैसे कि अतीत में मिला करती थी।

    रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की थी। चेन्नई की पिछली सफलताओं में उसका घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन अब यहां की पिच काफी बदल गई है और उसके खिलाड़ी इससे सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को जल्द से जल्द यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा।

    एक बार फिर धोनी पर रहेगी नजर

    सभी की निगाहें एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेगी। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 गेंद पर 27 रन बनाए थे, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है। चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं, लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से बड़ी पारी की दरकार है।

    चेन्नई की गेंदबाजी कमोबेश वैसी ही रहेगी, जिसमें खलील अहमद, मुकेश चौधरी और मथीशा पथिराना तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे, जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और नूर अहमद पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी।

    जीत की राह पर लौटने की कोशिश

    जहां तक नाइटराइडर्स का सवाल है, वे तीन दिन पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मिली करीबी हार से उबरने और इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे। उनके गेंदबाजों को ईडन गार्डेंस में लखनऊ के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्हें यहां अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

    बल्लेबाजी में नाइटराइडर्स का दारोमदार फिर से क्विंटन डी काक, सुनील नारायण, कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा। वहीं, अगर अंक तालिका में वर्तमान स्थिति का जिक्र करें तो चेन्नई चार हार और एक जीत के बाद नौवें स्थान पर, जबकि केकेआर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर है।

    यह भी पढे़ं- CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से हुए बाहर