SRH vs MI Playing 11: मोहम्मद शमी को बाहर कर IPL के इस दिग्गज को मौका देंगे पैट कमिंस, पांड्या दिखाएंगे एक विदेशी को बाहर का रास्ता!
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना करना है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है क्योंकि इससे उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत होंगी। मैच में टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन उस तरह की फॉर्म में नजर नहीं आ रही जिसकी उम्मीद उससे थी और जिस तरह की उसने पिछले सीजन दिखाई थी। इस टीम के लिए जीत मुश्किल साबित हो रही है। आईपीएल-2025 में अब अगले मैच में हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से है। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है और इसलिए दोनों टीमें प्लेइंग-11 में जरूरी बदलाव कर सकती हैं।
मुंबई ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी की थी जो टीम के लिए अच्छी खबर है। वहीं सनराइजर्स ने अपना पिछला मैच 17 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ ही खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। अब ये दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेंगी।
यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh ने Abhishek Sharma को सुधारा, गर्लफ्रेंड से मिलने पर लगाई रोक; योगराज ने बताई पूरी कहानी
पैट कमिंस लेंगे बड़ा फैसला
इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। वह भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर सकते हैं। शमी का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। बीते दो मैचों में तो वह विकेटों के लिए तरसे हैं। सात मैचों में उनके हिस्से सिर्फ पांच विकेट हैं। उनकी जगह पैट कमिंस आईपीएल में लंबे समय से खेल रहे जयदेव उनादकट को मौका दे सकते हैं।
जयदेव को इसलिए भी तवज्जो मिल सकती है क्योंकि रोहित फॉर्म में लौट आए हैं और अगर वह चल गए तो हैदराबाद का शामत तय। रोहित बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी में रहते हैं। इस वजह से भी उनादकट को मौका मिल सकता हैं। हैदराबाद की टीम में कोई और बदलाव नजर नहीं आता है।
मुंबई की क्या होगी प्लेइंग-11?
मुंबई ने पिछले मैच में जीत के रास्ते पर वापसी की है। हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बदलाव कर सकते हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज रियान रिकेलटन ने अभी तक निराश किया है। इस मैच में उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और कर्नाटक के युवा बल्लेबाज श्रीजीत कृष्णनन को टीम में जगह मिल सकती है। मुंबई की टीम में इसी एक बदलाव की संभावना नजर आती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रीजीत कृष्णनन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें- BCCI Central Contract 2025: विराट-रोहित और जडेजा ले चुके टी20I से संन्यास, फिर भी कैसे ग्रेड A+ में शामिल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।