Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH Vs MI: चीयरलीडर और आतिशबाजी के बगैर आज होगा IPL मैच... Pahalgam Attack के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम

    SRH Vs MI Black armbands राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज जब मुंबई इंडियंस और सनराइजरस हैदराबाद (MI Vs SRH) की टीम मैदान पर उतरेंगी तो खिलाड़ियों को हाथ में काली पट्टी बांधकर खेलते हुए देखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को वह श्रद्धांजलि देंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI को दी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 23 Apr 2025 01:02 PM (IST)
    Hero Image
    SRH Vs MI मैच में Black Armbands पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH Vs MI players black armbands: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 23 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे की वजह है 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। बीसीसीआई इस घटना से काफी दुखी है और अब आज के आईपीएल मैच के दौरान पीड़ितों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी।

    Black Armbands पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

    दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों ने जान गंवाई और करीब 20 लोग घायल हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोग भारत के अलग-अलग राज्य जैसे कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, हरियाणा, वेस्ट बंगाल और यूपी के थे।

    तो पर्यटक विदेश के रहे, जिसमें से एक नेपाल और एक यूएई का रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और भारत को एकजुटता के साथ रहने को कहा।

    यह भी पढ़ें: Pahlgam Terror Attack: बैसरन को ही क्यों किया टारगेट? आतंकियों ने पहलगाम आने के लिए चुना था ये रास्ता

    इस बीच आज आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धरण भी रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी। 

    SRH Vs MI Head to Head Record: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    कुल मैच खेले गए- 24

    हैदराबाद ने जीते- 10

    मुंबई ने जीते-14

    यह भी पढ़ें: SRH vs MI Preview: जीत से बनेगी सनराइजर्स की बात, मुंबई को जीत का 'चौका' लगाने से रोकना चाहेगी 'कमिंस ब्रिगेड'

    SRH Vs MI Full Squads: हैदराबाद और मुंबई की टीमें

    मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, राबिन मिंज, रेयान रिकलटन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टापले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।

    सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), इशान किशन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिच क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।