Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs LSG: क्‍या आज होगा 300 रन का आंकड़ा पार? हैदराबादी बल्‍लेबाजों के सामने पंत के गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा

    सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर आईपीएल 2025 का सातवां मैच खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम से आज फैंस को उम्‍मीद होगी कि वो पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार करे। लखनऊ के गेंदबाजों की हैदराबादी बल्‍लेबाजों के सामने अग्नि परीक्षा होगी। पंत के नेतृत्‍व वाली एलएसजी पहली जीत के इरादे से मैदान संभालेगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 27 Mar 2025 09:29 AM (IST)
    Hero Image
    सनराजइर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच प्रीव्‍यू

    प्रेट्र, हैदराबाद। पहले मैच में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल के अपने अगले मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा, जिसके बल्लेबाजी शीर्षक्रम किसी भी तरह के आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम ने इस सत्र में भी अपने आक्रामक अंदाज बरकरार रखे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उसकी टीम आईपीएल में अपने सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी। सनराइजर्स ने यह मैच 44 रन से जीता था।

    पंत की सबसे बड़ी समस्‍या

    पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं और ऐसे में ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उन पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा। देखना दिलचस्‍प होगा कि आज आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार हो पाएगा या नहीं?

    सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल है। ऐसा लग रहा था कि किशन एक मिशन पर हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा छोड़े जाने के बाद आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा और 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी में छह छक्के और 11 चौके लगाए।

    यह भी पढ़ें: SRH vs LSG Playing 11: हैदराबाद से भिड़ने के लिए लखनऊ करेगी Playing 11 में बदलाव, यह खिलाड़ी बन सकता है शिकार

    ऑरेंज आर्मी का आक्रामक बैटिंग ऑर्डर

    किशन के अलावा सनराइजर्स की टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। यही नहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले मैच में रन बना कर जता दिया था कि उनको किसी भी तरह से कम करके आंकना गलती होगी।

    ऐसी परिस्थितियों में लखनऊ को गेंदबाजी विभाग में स्पष्ट योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा क्योंकि छोटी सी गलतियां भी काफी महंगी साबित हो सकती हैं। लखनऊ को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से एक विकेट की करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

    पंत को सुधार करना होगा

    लखनऊ के कप्तान पंत पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। यही नहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने गलतियां की। दिल्ली के पास जब केवल एक विकेट बचा था और उसे अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी तब पंत स्टंपिंग का आसान मौका चूक गए थे।

    लखनऊ के लिए पिछले मैच में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अर्धशतक लगाए थे तथा टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लखनऊ के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को हालांकि बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

    बिश्‍नोई-ठाकुर पर जिम्‍मेदारी

    पिछले मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर लखनऊ के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उसका तेज गेंदबाजी विभाग कुछ प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से कमजोर पड़ गया है और ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिन्हें लखनऊ ने पहले मैच से ठीक पहले मोहसिन खान की जगह अपनी टीम से जोड़ा था।

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

    सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कमिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जांपा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

    लखनऊ सुपरजायंट्स - ऋषभ पंत (कप्तान) डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज्के, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाशदीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

    यह भी पढ़ें: SRH vs LSG Head To Head: लखनऊ के सामने फुस्‍स हो जाती है हैदराबाद, आसान नहीं होगी दूसरी जीत