Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs LSG Playing 11: हैदराबाद से भिड़ने के लिए लखनऊ करेगी Playing 11 में बदलाव, यह खिलाड़ी बन सकता है शिकार

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    SRH vs LSG Playing 11 IPL 2025 Rajiv Gandhi International Stadium आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद कमजोर देखी गई थी। हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत गेंदबाजी लाइन-अप में बदलाव कर सकते हैं। हैदराबाद की प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं दिख सकता है।

    Hero Image
    हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SRH vs LSG Playing 11 IPL 2025 Rajiv Gandhi International Stadium: आईपीएल 2025 टूर्नामेंट का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना गेंदबाजों को मौत की घाटी में धकेलने जैसा है। यहां एक से बढ़कर एक बेहतर बल्लेबाजों की लंबी लिस्ट मौजूद है। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना शक्तिशाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होगा। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने इस मैच में विजयी वापसी करने की चुनौती है, लेकिन पहले मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी देखने के बाद अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पैरों तले रेत खिसक गई है।

    लखनऊ सुपर जायंट्स में बदलाव की संभावना

    ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करेगी। कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी लाइनअप में कोई बदलाव नहीं करेंगे। हालांकि, गेंदबाजी में बदलाव की संभावना है। क्योंकि दिल्ले कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था।

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ की गेंदबाजी चरमरा गई थी। शार्दुल ठाकुर को छोड़कर अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। प्रिंस यादव ने सबसे अधिक रन दिए। उन्होंने 4 ओवर में 47 रन दिये। इसके अलावा कोई विकेट भी नहीं लिया जा सका।

    निराशाजनक रही थी एलएसजी की गेंदबाजी

    वहीं रवि बिश्नोई ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए। शाहबाज अहमद का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। ऐसे में संभावना है कि ऋषभ पंत तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। संभावना है कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्रिंस की जगह उन्हें मौका दिया जाएगा। हैदराबाद कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।

    लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11

    एडम मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान।

    हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

    ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी।

    यह भी पढ़ें- SRH vs LSG Live Streaming: अब लखनऊ के छक्‍के छुड़ाएंगे हैदराबाद के बल्‍लेबाज; जानें कब, कहां और कैसे देखें यह भिड़ंत

    यह भी पढे़ं- SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार हैदराबाद करेगी 300 पार या लखनऊ के गेंदबाज मचाएंगे धमाल, जानें पिच और मौसम का मिजाज