Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs GT Pitch Report: बैटिंग या बॉलिंग? टॉस जीतकर क्या लेना रहेगा फायदेमंद, जानिए हैदराबाद की पिच का मिजाज

    Updated: Thu, 16 May 2024 06:00 AM (IST)

    आईपीएल 2024 के 66वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग स्टेज खत्म होने वाले है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बाकी बचे हुए मैच में जीत हासिल करने की जरूरत है ताकि वह अंक तालिका के टॉप-4 में पहुंच सके। अब हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होना है।

    Hero Image
    SRH vs GT Pitch Report: कैसा खेलेगी हैदराबाद की पिच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीन गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम अपनी लाज बचाने के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूर चाहेंगी। वहीं, हैदराबाद की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं, लेकिन इसके लिए उसे अपना अगला मैच जीतना होगा। ऐसे में जानते हैं हैदराबाद की पिच बैटर्स या बॉलर्स किसके हक में होगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs GT Pitch Report: कैसा खेलेगी हैदराबाद की पिच?

    हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच बैटर्स के लिए काफी मददगार रही है। इस पिच पर बैटर्स जमकर रन बनाते हैं। इस पिच पर पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 171 रन का है, लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में उम्मीद है कि कोई बड़ा स्कोर बनेगा। हैदराबाद की पिच पर टॉस काफी अहम भूमिका निभाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेती हुए नजर आती है।

    SRH vs GT: क्या कहते हैं आंकड़े?

    हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम ने आईपीएल के कुल 71 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें 36 बार मेजबान टीम को जीत मिली, जबकि 35 बार मेहमान टीम ने जीत हासिल की।

    यह भी पढ़ें: कामकाजी महिलाओं के बारे में बोलकर बुरे फंसे Saeed Anwar, वायरल वीडियो पर फैंस ने लगाई लताड़

    SRH vs GT Predicted Playing 11: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11

    सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी