Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक शॉट ने सबकुछ बदल दिया', PBKS की पहली जीत के बाद कप्‍तान Shreyas Iyer ने किया बड़ा खुलासा; दो गेंदबाजों की खूब की तारीफ

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 08:58 AM (IST)

    श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। पंजाब किंग्‍स ने लीग के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से पटखनी दी। श्रेयस अय्यर ने जीत के बाद बताया कि एक गेंद से पूरी लय बदल गई। उन्‍होंने अपनी टीम के दो गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। पंजाब इस जीत से प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने 97* रन की शानदार पारी खेली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कप्‍तान श्रेयस अय्यर (97*) और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। पंजाब किंग्‍स ने लीग के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने कड़ी टक्‍कर जरूर दी, लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन बना सकी।

    पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को उम्‍दा पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अय्यर ने केवल 42 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्‍के की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। उन्‍हें शशांक सिंह का अच्‍छा साथ मिला, जिन्‍होंने केवल 16 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 81 रन की अविजित साझेदारी हुई।

    यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: शशांक सिंह ने छीना Shreyas Iyer से शतक का मौका, मुंह ताकते रह गए पंजाब किंग्स के कप्तान

    अपनी पारी से खुश

    श्रेयस अय्यर ने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, 'उत्‍साहित हूं। पहले ही मैच में नाबाद 97 रन बनाने से अच्‍छा महसूस हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो इससे बेहतर एहसास नहीं कुछ। मेरे लिए जरूरी था कि आगे आकर परिस्थितियों में खुद को ढालना। मैंने पहली गेंद पर चौका जमाया, जिससे काफी विश्‍वास बढ़ा।'

    एक शॉट ने सब बदल दिया

    कगिसो रबाडा की गेंद पर फ्ल‍िक के जरिये जो छक्‍का जमाया, मेरे ख्‍याल से वहां से पूरी तरह लय बदल गई। पिच में थोड़ा अतिरिक्‍त उछाल भी था। हमने परिस्थितियों में जल्‍द खुद को ढाल लिया। आपने देखा कि शशांक ने केवल 16 या 17 गेंदों में 44 रन ठोक दिए। हमने देखा कि ओस आ गई है तो हम जानते थे कि दृश्‍य बदलेंगे। अच्‍छी बात है कि हम अपनी रणनीति में कामयाब रहे।

    नए नियम से मिली मदद

    श्रेयस अय्यर ने अपने दो गेंदबाजों विजयकुमार वैशाक और अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'वैशाक मजेदार किरदार हैं। उनके पास कई मिश्रण हैं, जिसके कारण उनका एटीट्यूड शानदार है। उनकी सोच बहुत अच्‍छी है। उन्‍हें बाहर से देखकर बहुत खुशी हुई।'

    पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से अर्शदीप ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने कहा कि गेंद थोड़ी रिवर्स स्विंग हो रही है तो लार लगाने से मदद मिलेगी। हम सफल रहे। सीजन शुरू होने से पहले हमने कोई कमी नहीं छोड़ी। सभी अपनी मानसिकता के साथ आए। मैदान में सभी ने हिस्‍सा लिया और फैसले लेने में अपनी दिलचस्‍पी दिखाई।

    यह भी पढ़ें: PBKS Vs GT IPL: गुजरात के घर में दहाड़े पंजाबी शेर, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना ने किया सरेंडर