Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs PBKS मैच में Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले IPL के पहले कप्तान; दूसरा कोई आसपास नहीं

    PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। ये मुकाम उन्होंने पंजाब किंग्स की राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के बाद हासिल किया। नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के अर्धशतकों और हरप्रीत बरार के तीन विकेटों की बदौलत पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में जगह बनाई।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 19 May 2025 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    PBKS के कप्तान Shreyas Iyer ने IPL में रचा नया कीर्तिमान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer IPL Record: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रच दिया। श्रेयस आईपीएल के इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराने के बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारियों और हरप्रीत बरार के 3 विकेट की मदद से पंजाब ने ये मैच अपने नाम किया।

    PBKS ने IPL 2025 Playoffs के लिए किया क्वालीफाई

    दरअसल, नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर पंजाब (PBKS) की टीम ने 20 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। नेहाल के बल्ले से 70 रन और शशांक सिंह ने 59 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी।

    राजस्थान के लिए यशस्वी और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने तीन विकेट लिए, जबकि मार्को और ओमरजई को दो-दो सफलता मिली। राजस्थान पर मिली जीत के साथ ही पंजाब 17 अंक के साथ अंक तालिका के तीसरे स्थान पर पहुंची और उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई (PBKS Qualified for Playoffs) कर लिया।

    यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: 'मुझे खुद नहीं पता क्या हुआ' श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद की बल्लेबाजी, फिर दिया हैरान करने वाला बयान

    Shreyas Iyer ने IPL में रचा नया कीर्तिमान

    पंजाब किंग्स (Punjab kings Captain Shreyas Iyer) की आईपीएल 2025 में कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। वह तीन अलग-अलग आईपीएल टीम की कप्तानी करते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। साल 2019 और 2020 में श्रेयस ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और 2024 में उन्होंने केकेआर की कप्तानी की थी।

    श्रेयस अय्यर दुनिया के ऐसे पांचवें प्लेयर बने जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को लीड किया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स), कुमार संगाकारा (पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद), महेला जयवर्धने (पंजाब किंग्स, कोची टस्कर्स,दिल्ली कैपिटल्स) और अंजिक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, केकेआर)। इन सभी खिलाड़ियों में से सिर्फ अय्यर और संगाकारा ने तीनों टीमों की फुल टाइम कप्तानी की।