Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Kings को जीत के बाद लगा तगड़ा झटका, कप्‍तान Shreyas Iyer पर लग गया जुर्माना; जानें क्‍या गलती हुई?

    पंजाब किंग्‍स ने बुधवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दो गेंदें शेष रहते 4 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्‍स आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई। हालांकि पंजाब किंग्‍स की खुशी पर जल्‍द ही ग्रहण लग गया जब कप्‍तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लग गया। जानें मैच में श्रेयस अय्यर से क्‍या गलती हुई।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 01 May 2025 11:52 AM (IST)
    Hero Image
    श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। युजवेंद्र चहल (4 विकेट) और कप्‍तान श्रेयस अय्यर (72) के उम्‍दा प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्‍स ने बुधवार को आईपीएल 2025 के 49वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दो गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई। पंजाब किंग्‍स की खुश‍ियां ज्‍यादा देर नहीं टिक सकी क्‍योंकि उसके कप्‍तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लग गया।

    अय्यर से हुई गलती

    बता दें कि श्रेयस अय्यर को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने का दोषी पाया गया। यह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्‍स का पहला ओवर गति अपराध था, इसकी वजह से 19वें ओवर से पहले घेरे के अंदर अतिरिक्‍त फील्‍डर तैनात करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के साथ ये क्या हुआ… 18 साल में पहली बार लगे एक साथ तीन कलंक, MS Dhoni का सपना भी टूटा!

    फील्‍ड पाबंदी पेनल्‍टी का चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम फायदा नहीं उठा सकी और पूरी टीम 19.2 ओवर में 190 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पंजाब किंग्‍स के लिए गेंद से युजवेंद्र चहल ने कमाल किया, जिन्‍होंने 4 ओवर के कोटे में 32 रन देकर चार विकेट झटके। इसमें हैट्रिक शामिल है।

    पंजाब की जीत

    इसके बाद पंजाब को प्रभसिमरन सिंह (54) और कप्‍तान श्रेयस अय्यर (72) ने जीत के करीब पहुंचाया। पंजाब किंग्‍स ने 191 रन का लक्ष्‍य 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल किया। पंजाब किंग्‍स ने यह मुकाबला 2 गेंदें शेष रहते चार विकेट से अपने नाम किया।

    पंजाब किंग्‍स अपना अगला मुकाबला धर्मशाला में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अगले मैच में आरसीबी का सामना करेगी।

    यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद धोनी ने गिनाई चेन्‍नई की कमियां, इस प्‍लेयर की तारीफ की