Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs PBKS: प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद धोनी ने गिनाई चेन्‍नई की कमियां, इस प्‍लेयर की तारीफ की

    Updated: Thu, 01 May 2025 12:05 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 49वें मैच में बुधवार रात को पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 4 विकेट से मात दी। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्‍नई ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया। होम ग्राउंड पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की यह 5वीं हार है।

    Hero Image
    महेंद्र सिंह धोनी ने की डेवाल्‍ड ब्रेविस की तारीफ। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मैच में बुधवार को पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 4 विकेट से मात दी। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्‍नई ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में टारगेट चेज कर लिया। होम ग्राउंड पर चेन्‍नई की यह 5वीं हार है। इस हार के साथ ही चेन्‍नई प्‍लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। 18वें सीजन में प्‍लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चेन्‍नई पहली टीम बनी। मैच के बाद चेन्‍नई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कमियां गिनाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमने कुछ कम स्‍कोर किया

    एमएस धोनी ने कहा, "पहली बार हमने इतना स्कोर किया, लेकिन हम फिर भी कुछ रन पीछे रह गए। सैम करन और डेवाल्‍ड ब्रेविस ने अच्‍छी साझेदारी की लेकिन सच यह है कि हमें कैचिंग में अच्‍छा करना चाहिए था। मुझे लगता है कि 19वां ओवर अहम साबित हुआ जहां पर हमने चार विकेट गंवा दिए। यह विकेट बहुत अच्‍छा था जिस तरह से हमने यहां पर पेस बनाई मुझे लगता है कि हम 15 रन कम रह गए। ब्रेविस ने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया। वह टीम में अभी आए हैं और उन्‍होंने मिडिल ऑर्डर में अच्‍छा प्रदर्शन किया। ब्रेविस ने फील्डिंग से पहले बल्‍लेबाजी में अच्‍छा योगदान दिया तो यह देखकर अच्‍छा लगता है।"

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 19.2 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई। सैम करन ने 47 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्‍होंने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक भी ली। जवाब में पंजाब ने आखिरी ओवर में 191 रन के टारगेट को चेज कर लिया। प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों का सामना किया और 54 रन बनाए। उनके अलावा कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों का सामना किया और 72 रन की तूफानी पारी खेली। चेन्‍नई की ओर से खलील अहमद और मथीक्षा पथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ पंजाब प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

    ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हुई 5 बार की चैंपियन चेन्‍नई, पंजाब ने प्‍वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग