Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं, यारियां भी..', RO-KO के टेस्ट संन्यास के बाद इमोशनल हुए Shikhar Dhawan

    Updated: Wed, 14 May 2025 02:14 PM (IST)

    Shikhar Dhawan Post for Rohit Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उनको लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए धवन ने इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने रोहित-कोहली को इस पोस्ट के जरिए तीन चीजों के लिए धन्यवाद कहा है।

    Hero Image
    Rohit-Kohli के लिए Shikhar Dhawan का भावुक पोस्ट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shikhar Dhawan on Rohit Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उनको लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए धवन ने इमोशनल मैसेज लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दोनों ही दिग्गजों को 3 चीजों के लिए धन्यवाद कहा और बताया कि पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं, यारियां भी बनती हैं। उनका मानना है कि उन्हेंं गर्व हैं कि वह इन दोनों दिग्गजों के साथ खास मोमेंट्स शेयर कर पाए जिससे इतिहास रचा गया।

    Shikhar Dhawan का भावुक पोस्ट

    दरअसल, 'गब्बर' नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं यारियां भी बनती हैं। मुझे गर्व हैं कि मैंने इन दोनों दिग्गजों के साथ मैदान साझा किया। यादें, हंसी और इतिहास रचने वाले पलों के लिए शुक्रिया। टेस्ट क्रिकेट आपको मिस करेगा।

    यह भी पढ़ें: 'उन्हें 50 साल तक खेलना चाहिए...', Rohit-Kohli के जल्दी टेस्ट संन्यास लेने से नाखुश हैं योगराज सिंह

    View this post on Instagram

    A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

    Rohit और Virat ने टेस्ट क्रिकेट से ली विदाई

    7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले हिटमैन ने 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 4301 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40 का रहा। उनके बल्ले से 12 सेंचुरी और 18 फिफ्टी निकली। उनका सर्वोच्च स्कोर 212 का रहा। WTC इतिहास के दौरान 40 टेस्ट मैच खेलते हुए रोहितने 41 की औसत से 2716 रन बनाए। वह भारत के लिए डब्ल्यूटीसी इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

    वहीं, रोहित के टेस्ट से संन्यास के 5 दिन बाद 12 मई 2025 को विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट का एलान किया। उन्होंने भारत के लिए 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। समय के साथ-साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे अहम प्लेयर बने। उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेलते हुए 9230 रन बनाए। वह भारत के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने टीम को 68 मैचों में से 40 मैच में जीत दिलाई।

    यह भी पढ़ें: 'उन्हें 50 साल तक खेलना चाहिए...', Rohit-Kohli के जल्दी टेस्ट संन्यास लेने से नाखुश हैं योगराज सिंह