'उन्हें 50 साल तक खेलना चाहिए...', Rohit-Kohli के जल्दी टेस्ट संन्यास लेने से नाखुश हैं योगराज सिंह
Yograj Singh on Rohit Kohli Test Retirement भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित-विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अपने मन की बात ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yograj Singh on Rohit Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित-विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अपने मन की बात बताई है। उनका कहना है कि रोहित और कोहली ने जल्दी टेस्ट से संन्यास ले लिया हैं।
इन दोनों के टेस्ट संन्यास से भारतीय क्रिकेट को नुकसान होगा। योगराज सिंह का मानना है कि दोनों दिग्गजों को 50 साल की उम्र तक खेलना चाहिए। मालूम हो कि रोहित शर्मा ने 7 मई और विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली।
Yograj Singh ने क्या कहा?
दरअसल, रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास का एलान किया। उनके इस फैसले के 5 दिन बाद विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को इस तरह डबल झटका लगा।
कोहली-रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद फैंस से लेकर दिग्गज इस पर अपने मन की बात बता रहे हैं। इस कड़ी में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का भी रोहित-कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से भारतीय क्रिकेट को बड़ा नुकसान होगा। युवी के पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आगे कहा,
"विराट एक बड़ा प्लेयर हैं तो उनके टीम में ना होने से ये जाहिर तौर से बड़ा नुकसान है। जब 2011 में कई खिलाड़ियों को या तो हटा दिया गया, या रिटायर कर दिया गया, या उन्हें रिटायर होने के लिए मजबूर किया गया, तो टीम बिखर गई और अब तक वापस खड़ी नहीं हो पाई है, लेकिन सबका टाइम आता है। मुझे अभी भी लगता है कि कोहली और रोहित में काफी क्रिकेट बचा है। मैंने युवी (युवराज सिंह ) को कहा कि ये सही कदम नहीं जो ये संन्यास ले रहे। किसी को तब संन्यास लेना चाहिए जब वह मैदान पर चलने की स्थिति में तक ना हो। अगर आपने युवाओं की टीम बना ली तो वह हमेशा ही गिरेगी। लगता है विराट ने ये महसूस किया होगा कि अब उनके पास कुछ और हासिल करने के लिए नहीं हैं।"
67 साल के योगराज सिंह ने आगे रोहित को लेकर कहा कि उन्हें सही मोटिवेशन की जरूरत थी। मुझे लगता है कि रोहित को रोजाना मोटिवेट करने के लिए सिर्फ एक व्यक्ति की जरूरत थी। रोहित और वीरेंद्र सहवाग दो ऐसे लोग हैं जिन्होंने बहुत जल्दी संन्यास ले लिया। जो दिग्गज खिलाड़ी होते हैं उन्हें 50 साल की उम्र तक खेलना चाहिए। मैं उनके संन्यास लेने से दुखी हूं, क्योंकि अब युवाओं को प्रेरित करने वाला कोई नहीं बचा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।