Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shane Watson ने की भविष्यवाणी, बताया- कौन जीतेगा IPL 2025 की ट्रॉफी? किसको मिलेगा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन का मानना है कि इस साल का आईपीएल खिताब आरसीबी जीत सकती है। यही नहीं वॉटसन ने कहा कि विराट कोहली फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीतेंगे। इसके पीछे उन्होंने टीम और खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन को कारण बताया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 29 May 2025 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    शेन वॉटसन ने कहा कि आरसीबी जीतेगी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर शेन वॉटसन ने आईपीएल 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉटसन ने बताया कि आरसीबी (RCB) इस साल आईपीएल का खिताब जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग स्टेज में 14 मैच में से 9 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसने कुल 19 अंक हासिल कर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई। आरसीबी 9 साल के बाद पहली बार टॉप-2 में पहुंची है।

    शेन वॉटसन की बड़ी भविष्यवाणी

    टीम के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट पंडितों को अनुमान है कि आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी के अपने 18 साल के सूखे को खत्म करेगी। अब शेन वॉटसन ने भी बड़ी भविष्यवाणी करते हुए आरसीबी को ट्रॉफी जीतने और विराट कोहली को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने का समर्थन किया है।

    एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए वॉटसन ने कहा, आईपीएल 2025 का विजेता आरसीबी होगी और मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रहा था। मेरे लिए मैन ऑफ द मैच विराट कोहली हैं। मुझे लगता है कि यह आरसीबी का समय है।

    'यह साल आरसीबी का है'

    शेन वॉटसन ने आगे कहा, टूर्नामेंट के आखिरी में उनके लिए कुछ बुरी खबर आई, जब कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए और रिप्लेस भी हुए। हालांकि, जोश हेजलवुड के प्लेऑफ के लिए वापस आने के साथ, मुझे लगता है कि यह साल उनका है।

    बता दें कि साल 2016 में वॉटसन आरसीबी का हिस्सा थे और वह फाइनल भी खेले थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाज करते हुए वॉटसन ने चार ओवर में 61 रन लुटाए और बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 रन ही बना सके। आरसीबी 8 रन से फाइनल हार गई थी। इसके बाद वॉटसन ने आरसीबी फैंस से माफी भी मांगी थी।

    यह भी पढे़ं- Harbhajan Singh से बेटी हिनाया ने पूछा- पापा, Virat Kohli ने संन्‍यास क्‍यों लिया? 'किंग' ने हंसते हुए जवाब दिया- 'बेटा...'