Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL में अजब-गजब: ओपनिंग बैटर ने खेले पूरे 20 ओवर, बनाए मात्र 33 रन

    पाकिस्तान सुपर लीग 2025 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। हर दिन एक से बढ़कर एक अजीब घटनाएं हो रही हैं। ट्रिमर और हेयर ड्रायर के बाद एक बल्लेबाज ने हैरान करने वाली पारी खेली। वह बल्लेबाज ओपनिंग करने आया और मात्र 33 रन ही बना सका और नाबाद पवेलियन लौटा। इतना ही नहीं टीम टारगेट भी नहीं चेज कर सकी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:22 PM (IST)
    Hero Image
    साउद शकील ने खेली बहुत धीमी पारी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग चर्चा का विषय बन गया है। हर पीएसएल में कुछ ना कुछ अजीब हो रहा है। पहले खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इनाम के तौर पर हेयर ड्रायर और ट्रिमर तक दिए गए। अब एक बल्लेबाज ने तो हैरान करने वाला प्रदर्शन कर दिया है। वह ओपनिंग करने गया और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन रन बनाए मात्र 33।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान साउद शकील ने कराची किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए यह अनोखी पारी खेली। उन्होंने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और नाबाद रहे, लेकिन सिर्फ 33 रन बनाए। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया। अब उनकी धीमी बल्लेबाजी चर्चा का विषय बन गई। शकील का टी20 क्रिकेट में ओवरऑल उनका स्ट्राइक रेट 130 का है।

    शकील की धीमी पारी चर्चा का विषय

    साउद शकील की इतनी धीमी पारी कराची किंग्स के खिलाफ रन चेज करते हुए आई। शकील ने 40 गेंद का सामना किया और इस दौरान मात्र तीन बाउंड्री लगाई। साउद शकील ने दूसरे ओवर में एक चौका लगाया। तीसरे ओवर में उनके बल्ले से एक चौका निकला। इसके बाद उन्होंने अगले 17 ओवर में सिर्फ एक चौका लगाया। वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए। 29 साल के इस बाएं हाथ के बल्ले ने पाकिस्तान के लिए 19 वनडे और इतने ही टेस्ट खेले हैं।

    क्वेटा ने गंवाया मैच

    मैच की बात करें तो कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए। जेम्स विंस ने 70 रनों की पारी खेली। जवाब में ग्लेडिएटर्स की टीम 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। शकील के अलावा मोहम्मद आमिर के बल्ले से 16 गेंद पर 30 रन निकले। बता दें कि 3 मैच में एक जीत के साथ क्वेटा की टीम अभी टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, पीएसएल शुरू होने के साथ ही चर्चा में बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- PSL में तो हद हो गई, हेयर ड्रायर के बाद खिलाड़ी को मिला ट्रिमर; VIDEO वायरल