Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL में तो हद हो गई, हेयर ड्रायर के बाद खिलाड़ी को मिला ट्रिमर; VIDEO वायरल

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:03 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रिमर दिया गया। इससे पहले एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब के तौर पर हेयर ड्रायर दिया गया। पीएसएल में इस तरह के इनाम मिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और पाकिस्तान का मजाक बन रहा है।

    Hero Image
    हसन अली को इनाम में मिला ट्रिमर। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का सीजन बहुत मजेदार होता जा रहा है। हर दिन हैरान कर देनी वाली घटना सामने आ रही है। पीएसएल में जेम्स विंस को हेयर ड्रायर प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब के तौर पर दिए जाने के बाद, 70 सीसी की एक बाइक चर्चा में आई थी। अब एक और नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें खिलाड़ी को ट्रिमर पुरस्कार के तौर पर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली को PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम के तौर पर ट्रिमर दिया गया। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए। इस वीडियो में टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य को हसन को पुरस्कार देते हुए देखा गया।

    खिलाड़ी को दिया गया हेयर ड्रायर

    हालांकि, मैच में कराची किंग्स 65 रनों से हार गई, लेकिन हसन ने 4 ओवर में 4/28 के गेंदबाजी आंकड़े से सभी को प्रभावित किया। हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और यह इनाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हसन को इनाम के रूप में ट्रिमर दिया गया। इससे पहले जेम्स विंस को उनके शानदार प्रदर्शन करने के लिए हेयर ड्रायर दिया गया था।

    70 सीसी की बाइक आई चर्चा में

    बता दें कि बीते शनिवार को कराची किंग्स के जेम्स विंस को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ उनकी शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए हेयर ड्रायर बतौर इनाम के रूप में दिया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। हेयर ड्रायर के बाद 70 सीसी की बाइक चर्चा में आई, जिसे स्टेडियम में देखा गया। इसे लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की थी।

    यह भी पढे़ं- Pakistan की हो गई तगड़ी बेइज्जती, PSL में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को इनाम में मिला हेयर ड्रायर

    यह भी पढ़ें- PSL 2025: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने बाबर आजम से मांगी माफी, दो साल पहले दिया था विवादित बयान