Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10 साल पहले IPL में हुआ था Sanju Samson का डेब्‍यू, Rajasthan Royals ने वीडियो शेयर कर यादें की ताजा

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 04:36 PM (IST)

    IPL 2023 Sanju Samson IPL Debut 10 Years Anniversary RR Video। आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक कुल 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 1 मैच में हार का सामना किया है।

    Hero Image
    IPL 2023 Sanju Samson IPL Debut 10 Years Anniversary Rajasthan Royals Video

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Sanju Samson IPL Debut 10 Years Anniversary Rajasthan Royals Video। आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक कुल 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 1 मैच में हार का सामना किया है। इस वक्त राजस्थान टीम अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए 14 अप्रैल यानी आज का दिन बेहद ही खास है। इस दिन संजू ने आईपीएल में डेब्यू किया था। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजू के आईपीएल के करियर के यादगार पलों की एक वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे है और संजू को बधाई दे रहे हैं।

    IPL 2023: Rajasthan Royals ने Sanju Samson की खास वीडियो की शेयर

    दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल डेब्यू किए 10 साल पूरे होने की बधाई दी है। फ्रेंचाइजी ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें संजू के हर सीजन के पलों को दिखाया गया है। बता दें कि साल 2013 14 अप्रैल को संजू ने आईपीएल में डेब्यू किया था। उस वक्त संजू सिर्फ 18 साल के थे।

    ऐसे में राजस्थान टीम ने बेहद ही प्यारी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 14-04-2013, आज का दिन जब संजू सैमसन ने आईपीएल में डेब्यू किया और बाकी सब उनकी कहानी रही। इस दौरान कैप्शन में सलाम वाला और दिल वाला इमोजी लगाया गया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह के फेमस सॉन्ग 'वो दिन भी क्या दिन थे' चल रहा है।

    MS Dhoni को लेकर बड़ी बात कह गए Sanju Samson, फैन्स को बेहद रास आएगा RR के कप्तान का दिल छू लेने वाला बयान

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

    IPL 2023: अब तक संजू सैमसन का आईपीएल करियर

    बता दें कि संजू सैमसन ने आईपीएल करियर में अब तक कुल 143 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3623 रन बनाए है। इस सीजन संजू ने 4 मैच खेलते हुए कुल 97 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा। संजू सैमसन की टीम ने इस सीजन 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है।