MS Dhoni को लेकर बड़ी बात कह गए Sanju Samson, फैन्स को बेहद रास आएगा RR के कप्तान का दिल छू लेने वाला बयान
Sanju Samson praise MS Dhoni CSK vs RR IPL 2023 राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मैच में 3 रन से मात दी। मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मैच में 3 रन से मात दी। 15 साल बाद संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को चेपॉक ग्राउंड पर जीत नसीब हुई है। जीत भले ही रजवाड़ों के हाथ लगी हो, लेकिन एमएस धोनी की तूफानी बैटिंग देखने का घरेलू फैन्स का सपना भी साकार हो गया।
माही ने चेपॉक में अपनी बल्लेबाजी से जमकर गदर काटा और महज 17 गेंदों में 32 रन कूटे। संदीप शर्मा की अच्छी किस्मत कह लीजिए या फिर सीएसके का बुरा लक, क्योंकि चेन्नई और जीत के बीच महज एक बड़े शॉट की दूरी थी, जो धोनी आखिरी गेंद पर लगाने में नाकाम रहे।
बॉलर्स को दिया कप्तान सैमसन ने जीत का श्रेय
राजस्थान को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, "आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना ही होगा। गेंदबाज आखिरी समय पर खुद को कूल रखने में कामयाब रहे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने कुछ शानदार कैच भी लपके। मेरी चेपॉक के मैदान पर अच्छी यादें नहीं रही हैं और मैं यहां कभी नहीं जीता हूं इस वजह से आज टीम को जीत दिलाना चाहता था।"
IPL 2023: पंजाब और गुजरात के बीच मैच की पिच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
पावरप्ले में गेंदबाजों ने किया बढ़िया काम
सैमसन ने आगे कहा, "बॉल ग्रीप कर रही थी और इस वजह से हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा को लेकर आए। हमारे लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा और हम रुतुराज का विकेट लेने में भी सफल रहे। हमारा प्लान पावरप्ले में कम से कम रन देना था, क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर्स मौजूद थे।"
IPL 2023: पंजाब और गुजरात आज इस प्लेइंग 11 के साथ संभाल सकती हैं मैदान
संजू ने की धोनी की जमकर तारीफ
संजू सैमसन ने आखिरी दो ओवरों में धोनी द्वारा की गई तूफानी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "आखिरी दो ओवर काफी तनाव से भरे हुए थे। मैं गेम को डीप में ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब धोनी क्रीज पर हों, तो आप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। आपको इस चीज के लिए उनका सम्मान करना ही होगा और हम सबको पता कि वह क्या कर सकते हैं। उनके (धोनी) खिलाफ कुछ भी काम नहीं आता है।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।