Sanjiv Goenka ने लखनऊ की हार के बाद कप्तान Rishabh Pant से लंबे समय तक की बातचीत, देखें वीडियो
लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत और हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों तीन गेंदें शेष रहते एक विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। संजीव गोयनका का पंत के साथ बातचीत करते हुए वीडियो वायरल हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को आईपीएल 2025 के चौथे मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। लखनऊ को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों तीन गेंदें शेष रहते एक विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका को ऋषभ पंत और हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ टीम के डगआउट में लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया।
ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल संजीव गोयनका ने केएल राहुल के साथ बहुत गरमा-गरमी में बातचीत की थी। पंत के साथ वीडियो शेयर करके फैंस ने पुराने किस्से की याद दिलाई। हालांकि, इस बार गोयनका कप्तान पंत और कोच लैंगर से अच्छी तरह बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
Rishabh Pant and Goenka having friendly chat after the matchpic.twitter.com/gDXR4WovOI
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) March 25, 2025
पंत का शर्मनाक प्रदर्शन
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत का लखनऊ की जर्सी में डेब्यू बेहद शर्मनाक रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी केवल 6 गेंदों तक सीमित रही, जिसमें वह खाता तक नहीं खोल सके। कुलदीप यादव की गेंद पर डू प्लेसिस ने पंत का कैच लपका।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के स्टंपिंग चूकने का लखनऊ ने भुगता खामियाजा, 'विलेन' बने LSG के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा
इसके अलावा पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग का मौका भी गंवा दिया, जो लखनऊ सुपरजायंट्स को बहुत भारी पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को एक विकेट से पटखनी दी। कप्तान के रूप में पंत का डेब्यू निराशाजनक रहा। उन्हें पहले ही मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आशुतोष शर्मा बने हीरो
दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में आशुतोष शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय केवल 7 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। फिर 65 रन के स्कोर पर आधी टीम डगआउट लौट गई थीं। तब इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आशुतोष शर्मा क्रीज पर आए और मैच का नक्शा पूरी तरह बदल दिया।
शर्मा ने विपराज निगम (31) के साथ अनहोनी को होनी कर दिखाया और दिल्ली को यादगार जीत दिलाई। आशुतोष शर्मा ने केवल 31 गेंदों में पांच चौके व पांच छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। दिल्ली इस जीत के साथ आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ की टीम हार के बावजूद पांचवें स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।