Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के स्‍टंपिंग चूकने का लखनऊ ने भुगता खामियाजा, 'विलेन' बने LSG के कप्‍तान ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 12:46 PM (IST)

    ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए ऐसे डेब्‍यू की उम्‍मीद नहीं थी। पंत बल्‍ले से फ्लॉप रहे फिर स्‍टंपिंग करने से चूक गए और कप्‍तान के रूप में पहला मैच भी गंवा दिया। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए विलेन बने पंत ने स्‍टंपिंग से चूकने पर सफाई पेश की है। पता हो कि लखनऊ सुपरजायंट्स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 1 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

    Hero Image
    ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा को स्‍टंपिंग करने का अवसर गंवाया (Pic Credit - JioHotstar screengrab)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स की जर्सी में इस तरह के डेब्‍यू की उम्‍मीद बिलकुल नहीं थी। कप्‍तान पंत बल्‍ले से फ्लॉप रहे और 6 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपिंग में उनसे गलती हुई, जिसके कारण वो मैच के विलेन बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ सुपरजायंट्स को कप्‍तान ऋषभ पंत की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 3 गेंदें शेष रहते एक विकेट की शिकस्‍त मिली। दिल्‍ली की जीत में आशुतोष शर्मा चमके, जिन्‍होंने 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।

    हालांकि, लखनऊ की टीम आखिरी ओवर तक मैच में बनी हुई थी। दिल्‍ली के आखिरी बल्‍लेबाज मोहित शर्मा 20वें ओवर में स्‍ट्राइक पर थे। स्पिनर शाहबाज अहमद ने गुड लेंथ पर शानदार गेंद डाली। तब मोहित ने ऑन साइड में शॉट खेलने का प्रयास किया, जिसके लिए वह क्रीज छोड़कर आगे बढ़े। गेंद तेजी से टर्न हुई और मोहित शॉट खेलने से चूक गए।

    यह भी पढ़ें: DC vs LSG: मायूस ऋषभ पंत ने बताया कहां हो गई गलती जिससे जीता हुआ मैच हार गई लखनऊ

    पंत बन गए विलेन

    मोहित क्रीज के काफी बाहर थे, लेकिन पंत स्‍टंपिंग करने का मौका गंवा बैठे। एलएसजी के कप्‍तान ने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन फैसला बल्‍लेबाज के पक्ष में गया क्‍योंकि गेंद काफी टर्न हुई थी। पंत रीप्‍ले देखकर पूरी तरह मायूस हुए और संभवत: इसका मलाल कर रहे होंगे कि मोहित शर्मा को स्‍टंपिंग करके अपनी टीम को जीत दिलाने का गोल्‍डन चांस गंवा दिया।

    आशुतोष के सिक्‍स से जीती दिल्‍ली

    मोहित शर्मा ने दूसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा को स्‍ट्राइक रोटेट की। आशुतोष ने शाहबाज की गेंद पर जोरदार छक्‍का जड़ा। इस तरह दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 का आगाज किया।

    भाग्‍य के कारण हुआ ऐसा

    ऋषभ पंत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में स्‍टंपिंग चूकने की घटना पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वह इस मामले में ज्‍यादा डूबना नहीं चाहेंगे क्‍योंकि भाग्‍य से ऐसा हुआ और क्रिकेट के खेल में इस तरह की घटनाएं होती हैं।

    निश्चित ही भाग्‍य इस खेल में मायने रखता है और वो स्‍टंपिंग हो सकती थी। मोहित शर्मा के पैड पर गेंद नहीं लगी तो स्‍टंपिंग करने का अवसर बना। मगर क्रिकेट में इस तरह की चीज होती है। आप इन चीजों पर ध्‍यान नहीं देते हैं, लेकिन हां आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

    बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी। यह मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स अपना अगला मैच वाइजैग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने POTM अवॉर्ड 'मेंटर' शिखर धवन को किया समर्पित, बताया- एक साल में क्‍या सबसे बड़ा सुधार किया