Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs LSG: मायूस ऋषभ पंत ने बताया कहां हो गई गलती जिससे जीता हुआ मैच हार गई लखनऊ

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:52 PM (IST)

    ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स सीजन की शुरुआत जीत के साथ करती दिख रही थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेल मैच पलट दिया। उनकी पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई। इस हार के बाद पंत काफी मायूस दिखे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम के खिलाड़ियों से कहां चूक गई है और वह आगे क्या कर सकते हैं।

    Hero Image
    लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद मायूस हुए ऋषभ पंत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल-2025 की विजयी शुरुआत करती दिख रही थी, लेकिन तभी आशुतोष शर्मा नाम का तूफान आया है और उसका सपना तोड़ गया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली दिल्ली कैपिटल्स को एक विकेट से जीत दिलाई। इस हार के बाद पंत मायूस दिखे और उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक गई जिससे टीम जीता हुआ मैच हार गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के 30 गेंदों पर 75 और मिचेल मार्श के 36 गेंदों पर 72 रनों के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। दिल्ली ने ये टारगेट 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया। ये तब हुआ जब दिल्ली ने अपने पांच विकेट 65 रनों पर ही खो दिए थे। आशुतोष ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली जिसमें 31 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के मारे।

    इसमें उनका साथ विपराज निगम ने भी दिया जिन्होंने 15 गेंदों पर 39 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के मारे। इन दोनों ने 22 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को मैच में वापस ला दिया।

    यह भी पढ़ें- DC VS LSG: आशुतोष-विपराज ने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत, आखिरी पांच ओवरों में पलट दी हारी हुई बाजी, पंत हुए मायूस

    पंत ने बताई गलती

    मैच के बाद पंत मायूस दिखे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई है। पंत ने कहा, "मुझे लगता है कि बोर्ड पर काफी रन थे। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। हम बीच के ओवरों में मोमेंटम खो बैठे लेकिन इस विकेट पर ये स्कोर अच्छा था। निश्चित तौर पर हम इस मैच में से पॉजिटिव लेकर जाएंगे और सीखेंगे।"

    पंत ने कहा कि उनक टीम को बेसिक्स पर काम करने की जरूत है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम जितने अच्छे से अपने बेसिक्स पर काम करेंगे उतना ही बेहतर होगा। हमें बेसिक्स चीजें ज्यादा अच्छे से करनी होगी।"

    आशुतोष को सराहा

    पंत ने दिल्ली की जीत के हीरो रहे आशुतोष और विपराज की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि उनकी दो पार्टनरशिप काफी अच्छी रहीं। पहले स्टब्स के साथ फिर आशुतोष और विपराज की साझेदारी। मुझे लगता है कि गेंद जितनी पुरानी होती है उतनी गेंदबाजों को मदद मिलती, लेकिन हम अपने बेसिक्स को अच्छे से लागू कर सकते थे।"

    यह भी पढ़ें- IPL के भी ‘लॉर्ड’ साबित हुए Shardul Thakur, ऑक्‍शन में नहीं बिके तो मोहसिन की चोट बनी वरदान, पहले मैच में गेंद से काटा गदर