'रोहित-कोहली के संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं', दिग्गज क्रिकेटर ने फैंस से की खास अपील
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रोहित-विराट का संन्यास भारतीय टीम के लिए बड़ी क्षति है। फैंस हैरान-परेशान हैं कि इन दिग्गजों के बिना भारतीय टीम इंग्लैंड में कैसे खेलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। रोहित के संन्यास के कुछ दिनों बाद ही विराट कोहली ने सफेद जर्सी उतार दी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित-विराट का संन्यास भारतीय टीम के लिए बड़ी क्षति है। फैंस हैरान-परेशान हैं कि इन दिग्गजों के बिना भारतीय टीम इंग्लैंड में कैसे खेलेगी। इस बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने फैंस से अपनी की है कि रोहित-कोहली के संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है।
घबराने की जरूरत नहीं है
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 'फैब फोर' के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी। आधुनिक क्रिकेट के दिग्गजों रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मांजरेकर ने 'फैब फोर' (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की। उन्होंने कहा मैं जानता हूं कि फैंस चिंतित होंगे। फैब फोर के संन्यास के बाद भी ऐसी ही चिंता थी। लेकिन कुछ साल बाद भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना।
टीम में नए सितारे आएंगे
उन्होंने कहा कि जब तक भारत में खेल लोकप्रिय हैं और कई प्रतिभाशाली युवा भारत के लिए खेलने को बेताब हैं और ऐसे हजारों युवा हैं। भारतीय टीम के लिए खेलने तक का सफर आसान नहीं है और यहां तक पहुंचने वाले वाकई प्रतिभाशाली होंगे। मांजरेकर ने कहा कि इसमें समय लगेगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। फैब फोर के जाने के बाद क्या हुआ था। हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई। यहां भी ऐसा हो सकता है। नए सितारे आएंगे और नए गेंदबाज भी। भारत दुनिया की आला टीमों में बना रहेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है जिसमें विराट और रोहित टीम का हिस्सा थे लेकिन हम अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से 0-3 से हारे और आस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे। इस टीम के साथ हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। नई भारतीय टीम को शुभकामनाएं।
सौ फीसदी नहीं दे पाने पर नहीं उतरना चाहता होगा: हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का अपार योगदान आंकड़ों से कहीं अधिक है और किसी भी 'सामान्य' चीज से संतुष्ट न होने की उनकी अदम्य भावना ने ही शायद उन्हें संन्यास लेने के फैसले के लिए प्रेरित किया। हुसैन ने एक पॉडकास्ट पर कहा वह चैंपियन है। वह जीत का लक्ष्य लेकर ही खेलता है और उसके लिए बेचैन रहता है। उन्होंने कहा कि कोहली के लिए सब कुछ जीतने के बारे में ही है। इसलिए तो लक्ष्य का पीछा करने में वह माहिर है।
अगर वह सौ फीसदी नहीं दे सकता होगा तो मैदान पर नहीं उतरेगा। वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने ही उतरता है। हुसैन ने कहा कि हो सकता है कि उसने संन्यास का फैसला भी इसलिए ही लिया हो। वह आम क्रिकेटर नहीं बनना चाहता। वह कुछ खास करना चाहता है। उसने भारत को वह ताकत बनाया जो वह आज है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 14 साल से कोहली का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उसके आंकड़े खुद उसके बारे में कहते हैं, लेकिन वह आंकड़ों से बहुत आगे कुछ है। उसकी शख्सियत, स्वैग और जुनून। हम भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को जानते हैं और क्रिकेट उनके लिए बहुत मायने रखता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।