Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: टेस्ट में विराट-रोहित के बाद कैसा होगा भारतीय टॉप ऑर्डर? दिग्गज क्रिकेटर ने बताए खिलाड़ियों के नाम

    Updated: Thu, 15 May 2025 06:23 PM (IST)

    जाफर ने कहा कि वह सीरीज के लिए ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुनेंगे। पर्थ टेस्ट के दौरान दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया खास तौर पर दूसरी पारी में जहां उनकी साझेदारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जाफर ने गिल को कोहली का उत्तराधिकारी बताया है।

    Hero Image
    वसीम जाफर ने बताया भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का नाम। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दौरे के लिए भारत के टॉप ऑर्डर के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं। क्योंकि भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य की तैयारी कर रही है। कोहली और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जाफर ने कहा कि वह सीरीज के लिए ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुनेंगे। पर्थ टेस्ट के दौरान दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया, खास तौर पर दूसरी पारी में, जहां उनकी साझेदारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जाफर का मानना ​​है कि जो चीज अभी टूटी नहीं है, उसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है।

    राहुल और जायसवाल को रखा ओपनिंग में

    जाफर ने कहा, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि केएल को ओपनिंग जारी रखनी चाहिए। जो चीज टूटी ही नहीं है, उसमें बदलाव क्यों करें?

    जब तीसरे नंबर की बात आई तो जाफर ने कहा कि भारत को साई सुदर्शन को इस भूमिका में लाना चाहिए। तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने घरेलू सर्किट के साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें इंग्लिश काउंटी में खेलने का अनुभव है।

    साई सुदर्शन को बताया तीन नंबर का बल्लेबाज

    जाफर ने कहा, साई सुदर्शन आश्वस्त दिखते हैं और उन्हें नंबर 3 पर अधिक मौका दिया जाना चाहिए। और मुझे लगता है कि शुभमन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सही व्यक्ति हो सकते हैं। वह व्हाइट क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें चौथे नंबर पर आना चाहिए।

    गिल का प्रदर्शन

    गौरतलब हो कि गिल पिछले कुछ सालों से भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 30 पारियों में 1019 रन बनाए हैं। भारत 20 जून को इंग्लैंड के अपने दौरे की शुरुआत करेगा, जिसका पहला टेस्ट हेडिंग्ले में होगा।

    यह भी पढे़ं- 'विराट कोहली ने मुझे...', अनाया बांगर ने ये क्यों कहा? पूर्व कप्तान के साथ में ट्रेनिंग करने का किया खुलासा

    यह भी पढ़ें- क्‍या आपको याद है कि Virat Kohli के साथ किन 2 खिलाड़‍ियों ने किया था टेस्‍ट डेब्‍यू? जानें कैसा रहा उनका रिकॉर्ड