Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मात्र 10.9 की औसत', Rohit Sharma के टेस्‍ट संन्‍यास पर संजय मांजरेकर ने की कड़ी आलोचना; जानें क्‍या कह दिया?

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:42 AM (IST)

    रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की आलोचना करते हुए उनकी टेस्‍ट औसत पर प्रकाश डाला। इस तरह मांजरेकर ने रोहित शर्मा के संन्‍यास की वजह का खुलासा किया। बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की और कहा कि वो वनडे खेलना जारी रखेंगे।

    Hero Image
    रोहित शर्मा का पिछली 15 पारियों में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के हाल ही के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए समझाना चाहा कि टेस्‍ट ओपनर का समय आखिर क्‍यों पूरा हो गया है। रोहित शर्मा ने 7 मई को सोशल मीडिया के जरिये टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की, जिस पर मांजरेकर का यह बयान आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 साल के रोहित शर्मा ने 11 साल लंबे टेस्‍ट करियर के दौरान 67 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने 2013 में अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। रोहित शर्मा ने टेस्‍ट प्रारूप में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 4301 रन। उनकी औसत 40.57 की रही।

    रोहित शर्मा ने 24 टेस्‍ट में भारतीय टीम की कप्‍तानी की, जिसमें से 12 मैच जीते। रोहित शर्मा के टेस्‍ट संन्‍यास पर मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट किया, 'पिछली 15 पारियों में 164 रन। इनमें से 10 पारियां बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली। औसत 10.9। अपने मौजूदा फिटनेस स्‍तर को देखते हुए रोहित शर्मा के टेस्‍ट ओपनर के रूप में दिन लद गए थे। तो...'

    यह भी पढ़ें: 'सबको युवा कप्‍तान चाहिए', Rohit Sharma ने भारतीय टेस्‍ट कप्‍तानी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

    फॉर्म में आई गिरावट

    बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दमदार शुरुआत की, लेकिन फिर उनका खराब दौर आ गया। 38 साल के बल्‍लेबाज के पिछली 15 टेस्‍ट पारियों में औसत केवल 10.9 की रही। इस दौरान वो एक अर्धशतक जमा सके। भारत को घर में न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में शिकस्‍त मिली, जिसके प्रमुख कारणों में से एक रोहित का खराब फॉर्म भी रहा।

    बहरहाल, रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे खेलना जारी रखेंगे। उन्‍होंने अपने संन्‍यास वाले बयान पर इसकी पुष्टि की। याद हो कि भारतीय कप्‍तान ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था।

    सूर्या को मिली कमान

    बता दें कि वर्ल्‍ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्‍तान बनाया गया। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय टेस्‍ट टीम की कमान कौन संभालेगा? भारतीय टीम को जून में इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलना है। वैसे, रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा पर किसी ने दबाव नहीं बनाया,' BCCI अधिकारी का बड़ा बयान, नए कप्तान पर कही यह बात