‘मैंने उसे बहुत समझाया पर…’, Virat Kohli के टेस्ट रिटायरमेंट पर भारत के पूर्व कोच का बयान मिनटों में हो गया VIRAL
Sanjay Bangar on Virat Kohli भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर संजय बांगर ने दुख जताया। संजय ने बताया कि उन्होंने कोहली को समझाने की कोशिश की कि उनमें अभी भी अच्छा टेस्ट क्रिकेट बचा है लेकिन विराट अपने फैसले के पक्के थे और उन्होंने उनकी नहीं सुनी और टेस्ट से रिटायरमेंट का एलान किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Bangar on Virat Kohli: 12 मई 2025 को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर हर किसी को हैरान कर दिया। उनके इस फैसले पर पुराने खिलाड़ियों और कोच भी दंग रह गए। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट शायद दिमाग से थक गए थे, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया।
इस बीच विराट कोहली के करीबी और भारत के बैटिंग कोच रहे संजय बांगर ने बताया कि उन्होंने विराट को समझाने की काफी कोशिश की थी कि उन्हें कुछ और साल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन उन्होंने अपना मन बना लिया था और वह संन्यास के फैसले पर पक्के थे। संजय ने अब कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले को लेकर बयान दिया और बताया कि उनका भावुक पोस्ट पढ़कर उन्हें काफी दुख हुआ।
Sanjay Bangar ने Virat Kohli के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्या कहा?
दरअसल, संजय बांगर (Sanjay Bangar on Virat Kohli) ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि उनके लिए यह बहुत दुख की बात थी, जब विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट से संन्यास का एलान किया था। संजय ने कहा कि विराट अपने समय के बहुत बड़े खिलाड़ी रहे। उन्होंने विराट को समझाया कि उनमें अभी भी अच्छा टेस्ट क्रिकेट बचा है। लेकिन विराट ने सोच लिया था और जब वह कुछ ठान लेते हैं, तो पीछे नहीं हटते।
बांगर ने यह भी कहा कि हमें विराट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हमारे देश में लोग आसानी से किसी को जाने नहीं देते, लेकिन विराट ने सही समय चुना। उन्होंने तब संन्यास लिया जब लोग यह पूछ रहे थे कि "अभी क्यों?" अक्सर एक महान खिलाड़ी ऐसे ही सही समय पर फैसला लेता है।
यह भी पढ़ें: 'मैं और Kohli पहले पैसे गिनते थे फिर खाना...', विराट के करीबी दोस्त ने खोला स्टार की जिंदगी का छिपा हुआ राज
Virat Kohli का टेस्ट करियर रहा ऐसा
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli Test Career) ने 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में खेला और इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को ही बदल दिया। उन्होंने टीम को लड़ने का और फिट रहने का तरीका सिखाया। कोहली ने टेस्ट में 123 मैच खेलते हुए 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 बार शतक और 31 बार उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए। जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो वो इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।