Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं और Kohli पहले पैसे गिनते थे फिर खाना...', विराट के करीबी दोस्त ने खोला स्टार की जिंदगी का छिपा हुआ राज

    Updated: Sun, 18 May 2025 10:55 AM (IST)

    Ishant Sharma ने Virat Kohli के साथ अपनी दोस्ती के कई किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि कोहली उनके लिए हमेशा चीकू ही रहेंगे। इशांत ने उन दिनों को याद किया जब वे एक ही कमरे में सोते थे और कम पैसों में खाना खाते थे। उन्होंने ये भी कहा कि कोहली सबके लिए स्टार हैं लेकिन उनके लिए वह बचपन के दोस्त हैं।

    Hero Image
    Ishant Sharma ने Virat Kohli से जुड़े पुराने किस्से बताए

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ishant Sharma on Virat Kohli: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दोस्ती से हर कोई वाकिफ हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ती दिल्ली में क्रिकेट सीखते वक्त हुई थी। दोनों ने अंडर-17 स्तर पर एक साथ क्रिकेट खेला। आज भी दोनों जब एक-साथ होते हैं तो वह हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में दोनों आईपीएल 2025 खेलने में बिजी हैं। इस बीच इशांत शर्मा ने शनिवार को अपने बचपन के दोस्त विराट कोहली को लेकर काफी पुराने किस्से बताए। उन्होंने कहा कि कोहली उनके लिए हमेशा 'चीकू' ही रहेंगे। बता दें कि 'चीकू' कोहली का निकनेम हैं।

    Ishant Sharma ने Virat Kohli से जुड़े पुराने किस्से बताए

    दरअसल, टेस्ट में 105 मैच खेलते हुए 434 विकेट चटकाने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma on Virat Kohli) विराट कोहली के बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से एक दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में कोहली से जुड़े पुराने किस्से शेयर किए। इशांत ने बताया कि विराट कोहली बाहरी दुनिया वालों के लिए बड़े स्टार हैं। उनके लिए तो वह बचपन के दोस्त हैं, क्योंकि दोनों ने अंडर-17 के लेवल पर साथ में क्रिकेट खेला है। 

    इशांत ने उन दिनों को याद किया जब वे अंडर-19 टीम में थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों एक ही कमरे में सोते थे और थोड़े पैसों में खाना खाते थे और कहीं जाने के लिए जो पैसे मिलते थे, उन्हें भी बचा लेते थे। उन्होंने कहा कि विराट कोहली सबके लिए अलग हो सकते हैं, लेकिन उनके लिए तो वह अलग ही हैं।

    यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli को मिलना चाहिए भारत रत्न अवॉर्ड...', स्टार क्रिकेटर ने मोदी सरकार से की सबसे बड़ी मांग

    इशांत ने आगे कहा,

    "हम अंडर-19 में थे और उस वक्त हमारे पास जो पैसे होते थे हम उसे पहले गिनते थे और फिर खाने पर खर्च करते थे। हम अपने पैसों को बचा लेते थे। कोहली सभी के लिए अगल होगा, लेकिन मेरे लिए वह अलग हैं।"

    'जब मिलते हैं तो हंसी-मजाक करते हैं'

    इशांत ने ये भी कहा कि विराट इतने बड़े स्टार बन गए हैं, लेकिन उनका रिश्ता आज भी भाइयों जैसा है। उन्होंने कहा कि सोचो, तुम्हारा भाई इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया है। सब उसे बहुत बड़ा मानते हैं। लेकिन तुम्हें पता है कि आखिर में वह भी एक इंसान ही है। तुमने उसके साथ बहुत समय बिताया है। तुम उसे अच्छे से जानते हो कि वह कैसा है और कैसा नहीं।

    उन्होंने ये भी बताया कि जब वे मिलते हैं तो कभी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते, बस हंसी-मजाक करते हैं।वह बोले कि हम जब मिलते हैं तो ये कभी बात नहीं करते कि हमने कैसे इतने सारे टेस्ट मैच खेले। वे सिर्फ मजेदार बातें करते हैं, इधर-उधर की बातें करते हैं और एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हैं। वह हमेशा मेरे लिए "चीकू" ही रहेंगे। हम हमेशा से एक-दूसरे को ऐसे ही देखते आए हैं। हम साथ में सोते थे और एक कमरा भी शेयर करते थे।

    'कोहली ने मुझे मारी थी लात'

    इशांत ने उस पल भी याद किया जब कोहली ने उन्हें पहली बार इंडिया टीम में चुने जाने की जानकारी दी थी। इशांत ने कहा कि जब टीम का नाम आया तो कोहली ने उन्हें लात मारी और कहा, "तेरा नाम आया है! क्या तू सच में इंडिया के लिए खेलेगा?" तो इशांत ने कहा, "भाई, मुझे सोने दे!"

    comedy show banner
    comedy show banner