Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्‍ट फिनिशर vs डेथ ओवर स्‍पेशलिस्‍ट: आखिरी ओवर में माही मैजिक फेल, संदीप शर्मा ने दोहराया पुराना कारनामा

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 12:35 AM (IST)

    गुवाहाटी में रविवार शाम खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 6 रन से हराया। 18वें सीजन में लगातार 2 हार के बाद राजस्‍थान ने पहली बार जीत का स्‍वाद चखा। वहीं जीत के साथ आईपीलए 2025 का आगाज करने वाली चेन्‍नई की यह लगातार दूसरी हार है। मैच में राजस्‍थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 2 साल पुराना कारनामा दोहराया।

    Hero Image
    आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बना चेन्‍नई। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में रविवार शाम खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 6 रन से मात दी। 18वें सीजन में लगातार 2 हार के बाद राजस्‍थान ने पहली बार जीत का स्‍वाद चखा। वहीं जीत के साथ आईपीलए 2025 का आगाज करने वाली चेन्‍नई की यह लगातार दूसरी हार है। मैच में राजस्‍थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 2 साल पुराना कारनामा दोहराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 गेंद पर 20 रन चाहिए थे

    आखिरी ओवर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। ऐसे में कप्‍तान रियान पराग ने डेथ ओवर स्‍पेशलिस्‍ट संदीप शर्मा को गेंद थमाई। क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा थे। संदीप शर्मा के इस ओवर की पहली गेंद का सामना धोनी कर रहे थे। ऐसे में लग रहा था कि बेस्‍ट फिनिशर आसानी से मुकाबला जिता देंगे। वहीं संदीप शर्मा 2023 वाला कारनामा दोहराने का मन बना चुके थे।

    पहली गेंद पर धोनी आउट

    पहली गेंद उन्‍होंने वाइड की। अगली गेंद पर संदीप ने धोनी को अपने जाल में फंसा लिया। शिमरोन हेटमायर ने डीप मिड विकेट से तेजी से अपने बाएं ओर भागकर शानदार कैच लपका। धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए। अगली गेंद पर जेमी ओवर्टन ने 1 रन लिया। तीसरी गेंद पर जडेजा ने भी सिंगल चुराया। चौथी बॉल पर जेमी ने सिक्‍स जड़ा। 5वीं और छठी गेंद पर जेमी ने भागकर 2-2 रन लिए।

    इससे पहले आईपीएल 2023 के दौरान भी संदीप शर्मा ने चेन्‍नई को आखिरी ओवर में 21 रन नहीं बनाने दिए थे। तब भी क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी मैदान पर थी। उस मुकाबले को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 3 रन से अपने नाम किया था।

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी राजस्‍थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। नीतीश राणा ने सबसे ज्‍यादा 81 रन बनाए। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा कप्‍तान रियान पराग ने 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। जवाब में चेन्‍नई 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

    ये भी पढ़ें: RR vs CSK: नीतीश राणा की पारी के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने किया चेन्नई को चित, खोला जीत का खाता